कानपुर: तरबूज से भरे ट्रक में बिहार में सप्लाई के लिए जा रही थी अवैध शराब, 250 पेटी बरामद

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बिहार में कानून रूप से शराब बंदी लागू है. लेकिन राज्य में शराब तस्करी का नेटवर्क पूरी तरीके से एक्टिव है. शराब तस्कर बिहार में शराब की सप्लाई करने के लिए कोई ना कोई तिगड़म करने की कोशिश में जुटे रहते हैं. ऐसे ही एक ट्रक को यूपी एसटीएफ और कानपुर पुलिस की टीम बुधवार सुबह 4:00 बजे कल्याणपुर इलाके के पास पकड़ा है. जब अधिकारियों ने ट्रक खोलकर देखा तो उसमें बड़ी मात्रा में तरबूज लदे हुए थे, लेकिन जब अंदर जाकर ध्यान से देखा तो आधी गाड़ी में शराब की पेटियां रखी हुई थीं.

क्या है पूरा मामला

एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के निरीक्षक श्री शैलेंद्र कुमार, उनकी टीम और उनके साथ थाना कल्याणपुर के उपनिरीक्षक रवि कुमार की टीम ने 2 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए 2 लोगों में से एक व्यक्ति बिहार और दूसरा अलीगढ़ का रहने वाला है.

जानकारी के मुताबिक, दोनों ही डीसीएम गाड़ी में पंजाब से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की 250 पेटी को बिहार ले जारहे थे. कोई अगर रास्ते में वाहन चेक भी करे तो उसके लिए आधी गाड़ी तरबूजों से भर रखी थी लेकिन एसटीएफ ने सटीक जानकारी के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दोनों से अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है और इनके पीछे के नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है. ताकि इस पूरे सिंडिकेट पर नकेल कसी जा सके.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT