शर्मनाक! फूफा ने भतीजी की शादी रुकवाने के लिए कर डाली ऐसी हरकत, जान यकीन नहीं होगा

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: फूफा और भतीजी का रिश्ता सम्मान का रिश्ता होता है, लेकिन कानपुर में ये रिश्ता तार-तार हुआ है. यहां एक फूफा पर गंभीर आरोप लगा है. फूफा पर आरोप है कि उसने अपनी भतीजी की शादी रुकवाने के लिए अपनी भतीजी को ही बदनाम कर डाला. आरोप है कि फूफा ने भतीजी के होने वाले पति के मोबाइल पर उसे जान से मारने की धमकी दी और भतीजी की गोदभराई वाले दिन उसपर पथराव भी करवा दिया. 

आरोप है कि ये सब करने के बाद भी जब वह शादी रुकवाने में कामयाब नहीं हुआ तब फूफा ने अपनी भतीजी को ही बदनाम कर दिया और पूरे गांव में उसके पोस्टर लगवा दिए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी फूफा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

ये पूरा मामला कानपुर के सजेती इलाके से सामने आया है. यहां एक गांव की रहने वाली लड़की के साथ उसके फूफा ने ही बेहद शर्मनाक कारनामा कर डाला. मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की के पिता नहीं है. इसलिए मां ने बचपन में अपनी बेटी को रहने के लिए उसके फूफा के पास भेज दिया.  

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की के बड़े होने पर कुलदीप नाम के इस फूफा की हरकतें भी बदल गई. इसलिए लड़की उसके घर से वापस अपने घर आ गई. यहां मां ने बेटी का रिश्ता कानपुर निवासी एक युवक से तय करवा दिया.

फूफा हो गया नाराज

मिली जानकारी के मुताबिक, रिश्ता तय होने की खबर जैसे ही फूफा को पता चली, वह नाराज हो गया. आरोप है कि फूफा ने लड़की की मां से उसकी शादी रोकने की बात कही. मगर मां नहीं मानी. आरोप है कि फूफा ने भतीजी के होने वाले पति के मोबाइल पर मैसेज भेजे और उसे जान से मारने की धमकी भी दी. 

ADVERTISEMENT

गोदभराई में चलवा दिए पत्थर

बता दें कि बीते 24 मई को लड़की की गोदभराई थी. आरोप है कि इस दिन फूफा ने कुछ लोगों के साथ मिलकर कार्यक्रम में पत्थर चलवा दिए. मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की की मां ने लड़के वालों को फूफा के बारे में ही बता दिया था. इसलिए फूफा के लाख चाहने पर भी शादी नहीं रुकी. 

फूफा ने कर दी सारी हद पार

आरोप है कि जब फूफा शादी रोकने में कामयाब नहीं हुआ तो उसने भतीजी को चरित्रहीन साबित करने के लिए उसके पोस्टर पूरे गांव में लगवा दिए. ये पोस्टर फूफा ने किसी आकाश के नाम से लगवाए हैं.

ADVERTISEMENT

पीड़ित लड़की ने ये कहा

इस मामले पर पीड़िता का कहना है कि वह कई बार पुलिस से फूफा के बारे में शिकायत कर चुकी है. मगर फूफा बाज नहीं आ रहा है. अब लड़की की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी फूफा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर अशोक कुमार सिंह (एडीसीपी) का कहना है कि लड़की की मां की शिकायत पर हमने लड़की के फूफा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोप है कि फूफा लड़की की शादी को रोकना चाहता है. इसके लिए उसने गांव में पोस्टर लगाए है.  इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच की जा रही है. आरोपी फूफा की तलाश शुरू कर दी है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT