कानपुर: अखिलेश यादव के स्वागत में खड़े सपाइयों के बीच हो गई जमकर मारपीट

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव मंगलवार को कानपुर के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने कई कार्यक्रम में भाग लिया, लेकिन एक कार्यक्रम में उनके पहुंचने से पहले सपाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जाजमऊ पुल पर एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव के स्वागत में एक पंडाल लगा था.

इस पंडाल में अखिलेश के आने से पहले समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक रूमी हसन और जिला अध्यक्ष फजल महमूद के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई. दोनों के समर्थक 15 मिनट तक आपस में मारपीट करते रहे.

इस दौरान पुलिस ने उनको रोकने की कोशिश की, लेकिन मारपीट होती रही. यहां तक कि कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने विधायक को भी धक्का दे दिया था. इस मामले पर विधायक से तो बात नहीं हो पाई लेकिन जब जिला अध्यक्ष फजल महबूब से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी पार्टी है, छिटपुट घटनाएं होती रहती हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT