कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी पर दर्ज हुए 3 और केस, लगा गैंगस्टर एक्ट

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के खिलाफ जिस तरह रामपुर में एफआईआर की संख्या बढ़ती गई और उनकी विधायकी तक चली गई, उसी तरह कानपुर के सपा विधायक के ऊपर भी लगातार एफआईआर की संख्या बढ़ती जा रही है.

कानपुर पुलिस ने सोमवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) पर तीन और एफआईआर दर्ज करके गैंगस्टर एक्ट भी लगा दिया है. पुलिस ने एक एफआईआर को 1 साल पुराने उस वीडियो के आधार पर दर्ज की है जिसमें सपा विधायक इरफान सोलंकी पुलिस से भिड़ गए थे. बता दें कि इरफान पर अब तक 17 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.

सपा विधायक इरफान सोलंकी पर 5 नवंबर की रात से ऐसा कहर बरसना शुरू हुआ कि उसके चंगुल से निकलना विधायक के लिए बड़ा मुश्किल लग रहा है. 7 नवंबर को विधायक के पड़ोसी महिला नाज के प्लॉट में आग लगी थी जिसका आरोप सपा विधायक और उनके भाई रिजवान सोलंकी पर लगा है. इस मामले में 8 नवंबर को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद विधायक मौके से फरार हो गए थे.

इसी दौरान पुलिस ने इरफान सोलंकी पर फर्जी आधार कार्ड बनाने की एक एफआईआर और दर्ज की थी. एक महीने बाद इरफान सोलंकी ने अपने भाई रिजवान सोलंकी के साथ कमिश्नर के बंगले में सरेंडर कर दिया था, तब से लेकर अब तक इरफान सोलंकी जेल में हैं. उनको कानपुर जेल से महाराजगंज जेल शिफ्ट कर दिया गया है. पर अब तक पुलिस विधायक के खिलाफ 17 मुकदमे दर्ज कर चुकी है जिसमें 9 मुकदमे उन पर पहले के दर्ज हैं.

ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी कि सपा विधायक पर 3 और एफआईआर दर्ज करके गैंगेस्टर एक्ट लगाया गया है और पुलिस इसकी पूरी विवेचना करेगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इरफान सोलंकी के समर्थन में उतरे अखिलेश, बोले- जिस जेल में भेजा जाएगा, वहां मिलने जाएंगे

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT