कानपुर: 36 घंटे बाद भी नहीं बुझी आग, 800 दुकानें जलकर खाक, बुलाई गई सेना

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: कानपुर के बांसमंडी में स्थित रेडीमेड गारमेंट में लगी आग ने बाजार को तबाह कर दिया. शॉर्ट सर्किट की एक चिंगारी और हवा के झोंके ने बरबादी की इबारत लिख दी. देखते ही देखते 6 कॉम्प्लेक्स में मौजूद 800 से ज्यादा दुकानें जल गईं. अरबों रुपए का माल जल कर राख हो गया. अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. आग अभी भी रह-रह कर धधक रही है.

36 घंटे बाद भी नही बुझी आग

बता दें कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार 36 घंटे से पानी की बौछार कर रही हैं. वहीं मसूद कॉम्प्लेक्स में ग्राउंड फ्लोर की छत लटक गई है और कयास लगाए जा रहे हैं की कॉम्प्लेक्स कभी भी ढह सकता है. वहीं AR टावर जहा से आग फैली थी,उसकी तीसरी मंजिल की सीढ़ियों से एक शव भी मिला है. शव इतनी बुरी तरह से जल चुका है कि उसकी पहचान होना मुश्किल है. इस बॉडी को समेटकर DNA टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है.

एक व्यक्ति का शव बरामद

आशंका जताई जा रही है कि यह डेड बॉडी उस व्यक्ति की है, जिसके परिजन ढूंढते हुए कल कांप्लेक्स के बाहर अधिकारियों से मिले थे. लापता आदमी के परिजनों को बुलाया गया है. जानकारी के मुताबिक व्यक्ति पान की दुकान चलाता है, उसके गायब होने की सूचना कल अधिकारियों को दी थी. परिवार ने बताया था कि वह वही बिल्डिंग में सो रहा था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

IIT इंजीनियरिंग टीम करेगी जांच

इसी के साथ आईआईटी की इंजीनियरिंग टीम को भी मौके पर बुलाया जा रहा है जो अंदर जाकर बिल्डिंग के स्ट्रक्चर और स्ट्रैंथ का आकलन करेग. जिसके आधार पर प्रशासन निर्णय लेगा की बिल्डिंग को गिराना है या नहीं. इसी के साथ प्रयागराज से एक और हाइड्रॉलिक फायर फाइट टर की गाड़ी को बुलाया गया है. एक गाड़ी पहले से ही लखनऊ से बुलाई जा चुकी है, जो लगातार आग बुझाने का काम कर रही है.

वहीं पुलिस ने आसपास के इलाके को पूरी तरीके से खाली करा दिया है. टावरों के पिछले हिस्से में स्थित दुकानों में आग अभी भी जल रही है. ऐसा इसलिए करा गया है क्योंकि लगातार डेढ़ दिन तक इमारत के जलने से इमारत जर्जर हो चुकी है. ऐसे में अगर कोई हादसा होता है, यह बिल्डिंग गिरती है तो आसपास के इलाके में असर ना पड़े और लोग सुरक्षित रहें. इसी के चलते लोगों को वहां से हटाने का कार्य किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT