यूपी के पुलिसकर्मी ने किया पेशाबकांड, कानपुर की इस घटना पर भड़के लोग
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) में दो पुलिकर्मियों का हैरान कर देने वाला वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) में दो पुलिकर्मियों का हैरान कर देने वाला वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक सिपाही एक दुकान के सामने पेशाब करता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि सिपाही शराब के नशे में था और लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन सिपाही विक्रेताओं से उलझ गया.
पुलिसकर्मी ने फास्ट फूड की दुकान पर किया टॉयलेट
बता दें कि ये वायरल वीडियो ग्रीन पार्क चौराहे (सिविल लाइंस) का है. जहां सड़क किनारे फास्ट फूड की दुकानें लगती हैं. तभी रात के समय दो लोग नशे में धुत आते हैं और दुकान के ऊपर पेशाब करने लगते हैं. उनकी हरकत देखकर मौके पर मौजूद लोग विरोध करते हैं तो वो दोनों गाली-गलौज करने लगते हैं. इसपर लोग भड़क जाते हैं और इसका विरोध करते हैं. वहीं विरोध करने पर वहां मारपीट तक शुरु हो जाती है.
घटना पर भड़के लोग
वहीं महौल बिगड़ता देख मौजूद लोगों ने इस मामले की सूचना ग्वालटोली थाने में दी. इससे पहले कि नोकझोंक मारपीट में बदलती, ग्वालटोली थाने की पुलिस वहां पहुंच गयी. पता चला कि सिविल ड्रेस में मौजूद युवक डायल 112 में तैनात है. बाद में कॉन्स्टेबल माफी मांगते हुए नौ-दो-ग्यारह हो गया. फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस ने मामले को संज्ञान में किया और इसपर जांच बैठा दी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हुआ ये एक्शन
एडिशनल डीसीपी लाखन यादव ने बताया कि, ‘एक पुलिसकर्मी का ठेले वाले की दुकान पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ था. दोनों कांस्टेबलों की पहचान हेमंत कुमार और लोकेश राजपूत के रूप में की गई है. जिन्हें निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ विभाग की जांच भी शुरू कर दी गई है.’
ADVERTISEMENT