नौकरी से छुट्टी लेकर रूठी पत्नी को मनाने पहुंचे थे 57 साल के ‘चच्चा’ शमशाद, नतीजा ये निकला
kanpur News: शादी के 37 सालों बाद पत्नी को मनाने के लिए छुट्टी मांगने वाले शमशाद नामक शख्स आखिर पत्नी शाहजहां को मनाकर कानपुर लौट…
ADVERTISEMENT
kanpur News: शादी के 37 सालों बाद पत्नी को मनाने के लिए छुट्टी मांगने वाले शमशाद नामक शख्स आखिर पत्नी शाहजहां को मनाकर कानपुर लौट आए हैं. उन्होंने केडीए बिल्डिंग में बने खंड शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में अपनी ड्यूटी भी जॉइन कर ली है. बता दें कि शमशाद ऑफिस में क्लर्क के पद पर तैनात हैं.
यहां जानिए पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, शमशाद तीस सालों से शिक्षा विभाग में तैनात हैं. वह चमनगंज के चीना पार्क के पास रहते हैं. उनके सात बच्चे हैं, जिनमें चार की शादी हो चुकी है. तीन की अभी होनी है. खबर के अनुसार, शमशाद ने 37 साल पहले शाहजहां नामक महिला से से निकाह किया था. इतने सालों में पति-पत्नी दोनों में नोंक-झोंक तो कई बार हुई, लेकिन ऐसी नाराजगी कभी नहीं हुई थी की उनकी पत्नी नाराज होकर ही चली जाएं.
शमशाद का कहना है, “इस बार ऑफिस में वर्कलोड के चलते घर की समस्याओं पर ध्यान कम दे पा रहा था. इससे बेगम नाराज होकर चली गई थीं. तभी मैंने उनको लाने के लिए अपने खंड शिक्षा अधिकारी दीपक अवस्थी जी को छुट्टी का पत्र लिखा था. खैर सर ने मेरी छुट्टी मंजूर भी कर दी थी जिसके कारण मैं 4 अगस्त को बस्ती चला गया था. वहां से उनको लेकर 7 अगस्त को आ गया था. 7 को संडे था इसलिए सोमवार से ड्यूटी भी जॉइन कर ली.
वहीं, शमशाद की बेगम शाहजहां का कहना है, “कोई नाराजगी नहीं थी. बस थोड़ी बहस हो गई थी, तो चले गए थे. ये तो आपस में हर घर में होता ही रहता है. आजतक हमारी कभी गंभीर लड़ाई आपस में नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शमशाद के ऑफिस में उनको लेकर अब साथ के कर्मचारियों में एक अलग तरह का रिस्पेक्ट देखा जा रहा है. ऑफिस के खंड शिक्षा अधिकारी दीपक अवस्थी का कहना है कि शमशाद काफी सीधे और सज्जन हैं, उनकी सभी इज्जत करते हैं. उन्होंने जब से एप्लिकेशन में अपनी समस्या को एक सहज भाव से व्यक्त किया है, उससे हम लोग उनकी सहजता के और कायल हो गए हैं. 57 वर्षीय शमशाद आफिस में सबसे उम्रदराज हैं, इसलिए सभी उन्हें ‘चच्चा’ कहकर सम्मान से बुलाते हैं.
कानपुर: बारिश के कारण धंसे तीन मंजिले अपार्टमेंट के पिलर, आनन-फानन में खाली कराए गए फ्लैट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT