कानपुर: टीचर ने क्लास में कसा तंज- ‘रजाई गद्दा मंगवा दूं’, स्कूल की छत से कूद गई छात्रा

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 10वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की क्लास में बेइज्जती हुई, जिसके बाद छात्रा ने ऐसा कदम उठाया जिससे सभी के होश उड़ गए. छात्रा ने स्कूल की छत से कूद गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है.

ये है मामला

आपको बता दें कि यह पूरा मामला कानपुर में छावनी बोर्ड के एक स्कूल से सामने आया है. आरोप है कि स्कूल में टीचर ने छात्रा की बेइज्जती करते हुए कहा कि, “रजाई गद्दा मंगवा दें” टीचर के इस ताने से छात्रा इतनी आहत हुई कि उसने स्कूल की छत से छलांग लगा दी.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सभी के सामने किया अपमानित

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी टीचर ने क्लास में सभी के सामने छात्रा को अपमानित किया और उस पर तंज सकते हुए कहा कि, “तुम्हारे लिए स्कूल में रजाई गद्दा मंगवा दे”. इसके बाद छात्रा ने अपना अपमान देख यह कदम उठा लिया.”

ADVERTISEMENT

घायल छात्रा ने रोते हुए बताया कि, “मेरे टीचर अक्सर क्लास की मॉनिटर छात्रा के कहने पर मुझें प्रताड़ित करते हैं. क्लास के बाहर घंटों खड़ा करके उसका अपमान करते हैं. मैंने इस मामले की शिकायत प्रिसिंपल से भी की थी, लेकिन उन्होंने भी कोई सुनवाई नहीं की.”

टीचर ने ये बताया

ADVERTISEMENT

इस हादसे के बाद स्कूल में हड़कंप मचा हुआ है. जिस टीचर पर आरोप लगा है उसका नाम धनश्याम हैं. इस मामले पर आरोपी टीचर ने सफाई देते हुए कहा कि, “मुझे क्लास मॉनिटर ने छात्रा द्वारा नकल की बात कही थी, हालांकि वह नकल करते नहीं मिली. वह हमेशा हेकड़ी में बात करती थी. मैं उसे प्रिंसिपल के पास लेकर आया था. इसके बाद वह जाकर ना जाने कैसे कूद गई.”

स्कूल की प्रिसिंपल नीता ने कहा कि, “मैंने छात्रा को बुलाया था. उसका टीचरों से बात करने का तरीका सही नहीं था. वह कैसे कूद गई पता नहीं. उसको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. मैंने प्रशासन को घटना की सूचना दे दी है.”

आपको बता दें कि छावनी बोर्ड को केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जाता है. ऐसे में ऐसे स्कूल में एक छात्रा का टीचर की प्रताड़ना से परेशान होकर छत से कूद जाना बड़ी गंभीर बात है. अब देखना है कि प्रशासन इस मामले में क्या एक्शन लेता है.

कानपुर: पुलिस हिरासत में मौत? BJP सांसद ने लगाया बड़ा आरोप, परिजनों ने की ये मांग

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT