अशोक मसाले के मालिक की गाड़ी से कुचल गार्ड की मौत मामले की असली कहानी पता चल गई!

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: कानपुर के जाने-माने आशोक मसाले के कारोबारी के बंगले में काम करने वाले एक गार्ड का सिर कुचलने से मौत हो गई. थाना नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत आजाद नगर के मोनीघाट के निकट अशोक मसाले के कारोबारी के बंगले में गार्ड आदित्य मिश्रा की मौत कारोबारी की गाड़ी से कुचलकर हो गई.

मालिक की गाड़ी से कुचल गार्ड की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच मे जुट गयी है. वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने पहले तो कारोबारी पर आरोप लगाया लेकिन जब पुलिस में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच करी तो पता चला कि गाड़ी की हैंडब्रेक ना लगे होने के कारण ये हादसा हुआ.सीसीटीवी में साफ देखा जा रहा है कि पहले तो गेट से आदित्य अंदर एंट्री करता है और बेसमेंट में जाने की कोशिश करता है. वहीं बाहर खड़ी गाड़ी से जैसे ही बाइक छूती है तो गाड़ी ढलान होने की वजह से तेजी से बेसमेंट की ओर बढ़ जाती है.

हालांकि नीचे के हिस्से में हुई घटना सीसीटीवी में कैद नहीं हो पाई. पुलिस के मुताबिक गाड़ी में हैंडब्रेक नहीं लगी थी. जिसके कारण ये हादसा हुआ. बता दें कि मृतक आदित्य ख्यौरा का निवासी है, जिसकी एक छोटा बच्चा और पत्नी हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं इस घटना पर एसीपी कर्नेलगंज अकमल खान ने बताया कि, ‘नवाबगंज थाना क्षेत्र के आजाद नगर के एक बंगले के अंदर एक युवक की एक्सीडेंट से मौत हो गई है. जिसकी जानकारी मिलते ही थाना नवाबगंज व कोहना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी. लेकिन परिजनों ने पहले आरोप लगाया कि मृतक आदित्य की हत्या की गई है. जिस पर सीसीटीवी फुटेज की जांच कि गई. इसमें पाया गया कि यह सिर्फ एक हादसा था.’

वहीं डीसीपी प्रमोद कुमार ने तक यूपीतक से बताया कि, ‘इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है और परिवार वालों और आरोपी के बीच सेटलमेंट हो गया है. सूत्रों के मुताबिक अशोक मसाले वालों के मालिक ने पीड़ित परिवार को 15 लाख का मुआवजा दिया है.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT