कानपुर: सर्राफा कारोबारियों में हड़कंप, अब तक 12 करोड़ से अधिक का सोना हो चुका गायब, आखिर कैसे?

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: कानपुर के सर्राफा कारोबारियों में इस समय हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल इन कारोबारियों का अभी तक करीब 12 करोड़ 25 लाख का सोना गायब हो चुका है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इतने करोड़ रुपये का सोना गया कहां? सोना कहां गायब हो गया? बता दें कि 12 करोड़ से अधिक का सोना इन सर्राफा कारोबारियों के कारीगर ही लेकर भाग गए हैं. 

इन सर्राफा कारोबारियों के सोना कारीगरों ने ही करोड़ों रुपये के सोने की चोरी कर ली है, जिससे सर्राफा व्यापारियों में हड़कंप की स्थिती है. पिछले कुछ दिनों में ही 2 कारीगर कानपुर के सर्राफा कारोबारियों का करोड़ों रुपये का सोना लेकर फरार हो चुके हैं. 

क्या है मामला

कानपुर में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी सर्राफा मंडी है. यहां हर दिन करोड़ों के सोने का कारोबार होता है, लेकिन आजकल यहां के सर्राफा दुकानदार अपने कारीगरों के सोना लेकर भागने से परेशान हैं. कारीगर ही सोना कारोबारियों को लाखों-करोड़ों की चपत लगा रहे हैं. ताजा मामला कानपुर के कोतवाली इलाके से सामने आया है, जहां पर एक कारीगर, दुकानदार का 25 लाख का सोना लेकर भाग गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके एक हफ्ते पहले ही एक महाराष्ट्र का कारीगर एक दर्जन सोना कारोबारियों का 12 करोड़ का सोना लेकर फरार हो चुका है. इसे भी अभी तक पकड़ा नहीं गया है. अब इस नए कारीगर के भागने से कानपुर के सर्राफा कारोबार में हड़कंप मच गया है. सर्राफा कारोबारी ने कानपुर कोतवाली में पहुंचकर आरोपी कारीगर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. 

400 ग्राम से अधिक सोना लेकर भागा कारीगर

दरअसल कोतवाली इलाके के रहने वाले तापस धन का सोने का कारखाना है. उनके यहां कई कारीगर काम करते हैं. तापस के मुताबिक,  प्रदीप मंडल नाम का कारीगर भी उनके यहां काम करता था. वह बंगाल का रहने वाला था. आरोप है कि उसने कारखाने में रखा 400 ग्राम से अधिक का सोना लेकर भाग गया.  

ADVERTISEMENT

बता दें कि एक हफ्ते पहले ही महाराष्ट्र का रहने वाला कारीगर, जो कानपुर के सोनागलाई में कारखाना चला रहा था, वह भी करीब 12 से अधिक सोना कारोबारियों का 12 करोड़ से अधिक का सोना लेकर फरार हो गया था.

पुलिस ने क्या बताया

इस पूरे मामले पर डीसीपी लखन सिंह यादव का कहना है, “ सर्राफा दुकानदार की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है. जल्द ही कारीगर को खोज कर लाया जाएगा.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT