आम लोग कब से कर सकेंगे कानपुर मेट्रो में सफर, CM योगी ने बताया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रारंमिक चरण के ‘ट्रायल रन’ की शुरुआत की और संकेत दिया…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के प्रारंमिक चरण के ‘ट्रायल रन’ की शुरुआत की और संकेत दिया कि इसके वाणिज्यिक संचालन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
मुख्यमंत्री ने आईआईटी-कानपुर से मोतीझील के बीच मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन की शुरुआत के अवसर पर अपने संबोधन में कहा, ‘‘अगले चार से छह सप्ताह के अंदर मेट्रो ‘ट्रायल रन’ की पूरी कार्रवाई संपन्न होने की उम्मीद है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से हम मेट्रो की सेवा कानपुर वासियों को उपलब्ध करा सकेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘कानपुर वासियों को मैं इसके लिए अग्रिम बधाई देता हूं. कानपुर मेट्रो का यह कार्यक्रम अपने निर्धारित समय से पहले हो रहा है. अगले चार से छह सप्ताह में कानपुर वासियों के पास मेट्रो रेल के तौर पर यातायात की बेहतरीन सुविधा होगी.’’
जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर के मुताबिक कानपुर मेट्रो का संचालन 31 दिसंबर से शुरू होने वाला है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने इसे 15 से 20 दिसंबर तक शुरू करने के निर्देश दिए हैं. मेट्रो का यह ‘ट्रायल रन’ नवंबर के मध्य में होना था, लेकिन आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसे निर्धारित समय से पहले कराया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
#UPCM श्री @myogiadityanath जी की गरिमामयी उपस्थिति में आज #KanpurMetro रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन (आईआईटी कानपुर-मोतीझील) में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल हुआ। उन्होंने बटन दबाकर ट्रेन को ट्रायल के लिए रवाना किया।#UPMetro:साकारहोतेसपने pic.twitter.com/u3NaaSJXh1
— Uttar Pradesh Metro Rail Corporation (@OfficialUPMetro) November 10, 2021
योगी ने कहा कि 15 नवंबर 2019 को कानपुर मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन वैश्विक कोविड-19 महामारी की चुनौती के बावजूद उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यह उपलब्धि हासिल की है. इस पूरे कार्यक्रम में केंद्र सरकार ने भी योगदान किया है.
ADVERTISEMENT
इससे पहले, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मुख्यमंत्री को कानपुर मेट्रो सेवा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया. योगी ने इस दौरान मेट्रो रेल के कोच का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि कानपुर मेट्रो का वाणिज्यिक संचालन 15 से 20 दिसंबर के बीच शुरू कर दिया जाएगा.
कानपुर मेट्रो के एक अधिकारी के मुताबिक पहले चरण में मेट्रो आईआईटी कानपुर और मोती झील के बीच नौ किलोमीटर के दायरे में दौड़ेगी. दूसरे चरण में मेट्रो मोतीझील से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच चलाई जाएगी.
कानपुर: जीका वायरस से संक्रमित नए मरीज मिले, आकंड़ा पहुंचा 100 के पार, जायजा लेंगे CM योगी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT