कानपुर: इंटर के छात्र की हत्या! स्कूल से वापस घर नहीं लौटने पर घरवाले कर रहे थे तलाश

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 12वीं के छात्र की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक छात्र वीरेंद्र स्वरूप स्कूल में कक्षा 12 का छात्र था.  मृतक के पिता का कहना है कि बेटा कल स्कूल गया था लेकिन स्कूल से वापस नहीं लौटा. छात्र का शव झाड़ियों से बरामद किया गया है.

इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि छात्र ने पूरा स्कूल अटेंड किया था. इसके बाद वह स्कूल से निकल गया था. बता दें कि पुलिस को आज सुबह श्याम नगर की झाड़ियों के पास मृकत का शव मिला. मिली जानकारी के अनुसार छात्र स्कूल ड्रेस में था और उसके हाथ में घड़ी भी बंधी थी.

मृतक के पिता ने कहा कि,  मेरा बेटा यहीं एक स्कूल में पढ़ता था. उसकी छुट्टी 2 बजे हो जाती है लेकिन जब 3 बजे तक वह घर नहीं आया तब हमने उसे ढूंढना शुरू किया. ना मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. हमने अनहोनी की आशंका के चलते थाना चकेरी में एफआईआर भी दर्ज करवाई.आज स्कूल से फोन आया कि आपके बच्चे का शव मिला है. तब हम मौके पर गए. मृतक के पिता का कहना है कि उनके बेटे की अपहरण के बाद किसी ने हत्या की है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. पुलिस द्वारा घटना स्थल की जांच की गई है. पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए 5 टीमों का भी गठन कर दिया है.

घटना को पुलिस गंभीरता से ले रही है. छात्र के कहीं कोई चोट का निशान नहीं है और ना ही छात्र की किसी के साथ कोई दुश्मनी थी. पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए 5 टीमें बनाई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

पुलिस कमिश्नर ने बताया

ADVERTISEMENT

कानपुर सेंट्रल स्टेशन से ऐसे हो रही थी बिहार में शराब की तस्करी, GRP-RPF ने किया खुलासा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT