राजू श्रीवास्तव से मिलने वालों को रोकने के लिए लगाए गए बाउंसर, सामने आई ये वजह?

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

देश के मशहूर हास्य कलाकर राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में सुधार देखा जाने लगा है. उनसे मिलने वालों को तांता लगा रहने के कारण इन्फेक्शन के डर से डॉक्टर्स ने अब एंट्री बंद कर दी है. इधर कुछ लोगों ने उनके वार्ड में पहुंचकर उनकी फोटो क्लिक कर ली थी जिसे डिलीट कराया गया.

राजू अभी भी आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं. हालांकि डॉक्टर्स का मामना है कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है. चूंकि उनसे मिलने वालों की फेहरिश्त लंबी है. काफी लोग उनका कुशल क्षेम जानने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं. ऐसे में परिजनों की सहमति से डॉक्टर्स ने मुलाकातियों की एंट्री बंद कर दी ताकि राजू तक किसी तरह का संक्रमण न पहुंचे. डॉक्टर्स अब किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं.

ऐसे में दो बाउंसर्स तैनात किए गए हैं मुलाकातियों को आने से रोकेंगे. बताया जा रहा है कि दो मुलाकातियों को रोका गया. उन्होंने राजू की फोटो खींच ली थी जिसे डिलीट कराया गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजित श्रीवास्तव ने बताया कि वो आज पनकी मंदिर में अन्नू अवस्थी के साथ राजू के स्वस्थ के लिए यज्ञ करने पहुंचे थे. उनका कहना है राजू भाई ठीक हो रहे हैं. हमारे चेहरे की खुशी ही यह बताने को काफी है. राजू भाई जल्दी ही आठ दिनों में अपने फैंस को विडियो कॉल करेंगे.

एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव के परिजनों की सहमति से डॉक्टरों ने लिया ये बड़ा फैसला, जानिए

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT