लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा हुई मुस्तैद! कानपुर में अनुसूचित वर्ग के साथ CM योगी करेंगे जनसभा
आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी सभी वर्गों को साथ लाने की कवायद में लग गई है. इसी क्रम में भाजपा ने अब अनुसूचित वर्ग को साधने के लिए भी काम शुरू कर दिया है.
ADVERTISEMENT
UP Political News: आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी सभी वर्गों को साथ लाने की कवायद में लग गई है. इसी क्रम में भाजपा ने अब अनुसूचित वर्ग को साधने के लिए भी काम शुरू कर दिया है. बता दें कि शनिवार को कानपुर में अनुसूचित वर्ग के लोगों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा करेंगे. इस दौरान सीएम योगी के साथ भाजपा यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत नेता भी मौजूद रहेंगे.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री असीम अरुण को दी गई है, जो गुरुवार को कानपुर पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे प्रदेश के राज्य मंत्री असीम अरुण मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस जनसभा में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अनुसूचित वर्ग के लोग आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ‘बीते नगर निकाय चुनाव और विधानसभा चुनाव में बहुत बड़ी संख्या में अनुसूचित वर्ग का समर्थन मिला है, जिसकी वजह से जीत भी हुई और मार्जिन भी बड़ा है. इसके लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी इस वर्ग के लोगों को धन्यवाद देना चाहते हैं. इसी के साथ ही आने वाले समय में जो विकास की योजनाएं हैं, जो कार्य हो चुका है या जो होना है उसके ऊपर भी चर्चा होगी.’
असीम अरुण ने कहा, “लोकसभा चुनाव में भी अनुसूचित जाति का समर्थन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलेगा. सौ में सौ प्रतिशत अनुसूचित वर्ग का बीजेपी को समर्थन मिलेगा और 2024 में उत्तर प्रदेश में 80 में 80 सीट भारतीय जनता पार्टी जीतेगी.”
असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘तिर्वा कन्नौज में एक राजकीय कॉलेज बना हुआ है, जहां बसपा सरकार में मेडिकल कॉलेज का नाम कांशीराम के नाम पर रखा गया था. मगर 2012 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में कांशीराम के नाम पर कालिख पोतने का काम किया था. हमारी पार्टी इस कॉलेज नाम भीम राव अंबेडकर के नाम कराने जा रही है. सपा ने कांशीराम और अंबेडकर का अपमान किया है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT