शादीशुदा दारोगा ने झांसे में रख युवती से बनाए संबंध, प्रेगनेंट भी हुई, अब रेप का केस दर्ज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पांच साल से एक युवती को शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोपी दारोगा विनय कुमार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि पीड़िता 5 महीने से दरोगा के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस थानों के चक्कर काट रही थी. शनिवार को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि युवती की शिकायत पर करीब 5 महीने पहले ही आरोपी दरोगा को सस्पेंड किया जा चुका है.

कुशीनगर के कप्तानगंज की रहने वाली एक युवती ने चौरीचौरा थाने पर तैनात रहे दारोगा विनय कुमार के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की थी. युवती का आरोप है कि दारोगा विनय कुमार ने कप्तानगंज थाना में तैनाती के दौरान अपने को अविवाहित बताते हुए उसे प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद पिछले 5 सालों तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा.

फिर पता चला कि दारोगा तो दो बच्चों का पिता है

युवती का आरोप है कि जब उसने दारोगा पर शादी का दबाव बनाया तो वह टालमटोल करता रहा. उसकी तसल्ली के लिए उसने कप्तानगंज के एक मन्दिर में शादी भी कर ली. साथ ही सामाजिक रूप से शादी करने का वादा भी किया. बाद में युवती को पता चला कि दारोगा पहले से शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. इस बात को लेकर दोनो में काफी विवाद होने लगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

युवती का आरोप है, इस दौरान वह दो बार प्रेगनेंट भी हुई. लेकिन दारोगा ने दवा खिलाकर उसका गर्भपात भी करा दिया. दारोगा जहां भी तैनात रहा, वहां पर वह उसे बतौर पत्नी साथ रखता था. वह लोगों से उसे अपनी पत्नी ही बताता रहा. चौरीचौरा थाने में तैनाती के दौरान दरोगा और युवती के बीच विवाद हुआ तो युवती ने खुदकुशी की भी कोशिश की.

दारोगा ने इलाज कराकर और स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचा लिया था. इसके बाद दोनों अलग हो गए. युवती दारोगा के खिलाफ शिकायत लेकर करीब 5 महीने पहले चौरीचौरा थाना पहुंची. लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं दर्ज की. बाद में मामले तूल पकड़ा तो तत्कालीन एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने दारोगा विनय कुमार को सस्पेंड कर दिया.

आरोपी दारोगा को तलाश रही पुलिस

युवती केस दर्ज कराने के लिए बीते 5 महीने से अधिकारियों के चक्कर काटती रही. बीते शुक्रवार को युवती ने एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर से मुलाकात की. जिस पर एसएसपी ने दारोगा विनय कुमार के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दे दिया. एसएसपी के आदेश पुलिस केस दर्ज कर आरोपी दरोगा की तलाश कर रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT