CM योगी ने गोरखपुर को 463.60 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को गोरखपुर में 463.60 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस अवसर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को गोरखपुर में 463.60 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया और बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन भी किया. उन्होंने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और हेलमेट भी वितरित किया.
उन्होंने कहा कि वह गुरु पूर्णिमा के एक दिन पूर्व गोरखपुर के लोगों को परियोजनाओं की सौगात देने आए हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बाढ़ से बचाव के उपाय के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में विकास की सौगात मिल रही है.
उन्होंने कहा, “यूपी में पांच साल में चहुंमुखी विकास के साथ एक भी दंगे नहीं हुए. सड़क पर किसी भी तरह के धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं दी गई. किसी को भी तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं दी गई. जिन्हें आयोजन करने थे, वे लोग भी अनुमति लेने के बाद ही आयोजन कर पाए. हमें कानून के दायरे में रहकर कार्य करने की जरूरत है.”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“गरीबों को व्यवस्थित रूप से योजनाओं के साथ जोड़ करके उनके जीवन की मुख्य धारा में लाया जाए. इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का कोई भी ईमानदार प्रयास इससे पहले नहीं हो पाया था और इसी का परिणाम था कि योजनाएं तो बनती थीं, लेकिन जिस तबके के लिए ये योजनाएं बनती थीं, उसे योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं होती थी.”
सीएम योगी आदित्यनाथ
उन्होंने कहा कि 463.60 करोड़ रुपये की लागत से कई परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं या कई को पूरा होना है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मार्गदर्शन और नेतृत्व दे रहे थे और मुझे उत्तर प्रदेश के अंदर सेवा का अवसर मिला. उत्तर प्रदेश के अंदर हम लोगों ने भी पूरी इमानदारी और पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनता-जनार्दन के जीवन को बचाने का काम भी किया.
ADVERTISEMENT
सीएम ने कहा, “जिन्होंने कभी भी ग्रीन ईंधन के रूप में एलपीजी सिलेंडर के दर्शन नहीं किए थे, उन्हें फ्री में कनेक्शन दिया गया. फ्री में कनेक्शन उपलब्ध होने के बाद अब सरकार ने यह भी तय किया है कि दीपावली और होली के अवसर पर उन्हें एलपीजी का सिलेंडर सरकार के द्वारा फ्री में उपलब्ध करवाने का कार्य भी कराया जाएगा.”
सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर के उपेक्षित फर्टिलाइजर कारखाना को चलाने का काम प्रारंभ हो चुका है. एम्स न केवल स्थापित हुआ है, बल्कि यहां पर अपनी उपचार की सुविधा गोरखपुरवासियों को उपलब्ध करा रहा है. गोरखपुर की सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य हो या विकास की छोटी-बड़ी योजनाएं को आगे बढ़ाने का कार्य, हमारी सरकार ने इस दिशा में कदम उठाया है.
पीएसी की 54 कंपनियां समाप्त कर UP की सुरक्षा में सेंध लगाने की साजिश थी: CM योगी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT