गोरखपुर: डेढ़ साल के अंदर ही इस वाहन का कट गया 70 बार चालान, जानें कितना लगा जुर्माना
Gorakhpur News: कभी न कभी ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आपका भी चालान काटा होगा. हो सकता है कि आपका जिस वजह से…
ADVERTISEMENT
Gorakhpur News: कभी न कभी ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने पर आपका भी चालान काटा होगा. हो सकता है कि आपका जिस वजह से चालान कटा हो, उसके बाद आपने वह गलती ना कि हो और सावधानी बरती हो. मगर कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो लाख गलती करने के बाद भी बाज नहीं आते और बार-बार नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं.
कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सामने आया है. यहां एक वाहन ऐसा है, जिसका चालान 1.5 साल के अंदर ही 70 बार कट चुका है. वाहन की कीमत 85 हजार है, लेकिन वाहन का अभी तक 70 हजार 500 रुपए का चालान कट चुका है.
पिछले साल 37 तो इस साल अभी तक 33 बार कट चुका है चालान
वाहन का नंबर UP 53 DW 0524 है. ये वाहन अपने आप में खास है क्योंकि इसका रिकॉर्ड चालान कट चुका है. बता दें कि पिछले साल यानी साल 2022 तक जहां इस वाहन का चालान 37 बार काटा गया है तो वहीं अभी साल 2023 तक इस वाहन का चालान करीब 33 बार कट चुका है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
70 हजार से अधिक का चालान कटा मगर कोई भी जमा नहीं किया
दरअसल गोरखपुर के अल्हदादपुर के रीड साहब धर्मशाला के रहने वाले आकाश जैन के पास एक स्कूटी है. स्कूटी का वाहन नंबर यूपी53 DW 0524 है. इस वाहन का पिछले डेढ़ साल के अंदर करीब 70 बार चालान कटा हैं, जिसकी कुल कीमत 70 हजार 500 रुपए हैं. मगर अभी तक वाहन स्वामी ने एक रुपये का चालान जमा नहीं किया.
इस वाहन स्वामी का पिछले साल जहां 36500 रुपए का चालान कटा था तो इस साल अभी तक इस वाहन का 34 हजार रुपए का चालान कट चुका है.
ADVERTISEMENT
क्या कहते हैं एसपी ट्रैफिक
एसपी ट्रैफिक ने जानकारी देते हुए बताया, “शहर के 10 वाहनों की लिस्ट निकाली गई है. इन वाहनों का सबसे अधिक बार चालान हुआ है. ऐसे लोगों को नोटिस भेजने की तैयारी है. अन्यथा वाहन को सीज किया जाएगा. चालान जमा करने के बाद ही वाहनों को छोड़ा जाएगा.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT