‘आसमान से गोले बरसते और हम बंकर में…’, इजरायल से लौटे गोरखपुर के हर्ष बताया आंखों देखा हाल

रवि गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Gorakhpur News : इजरायल पर फलस्तीन के चरमपंथी संगठन “हमास” के हमले के बाद भीषण जंग (Israel Hamas War)  जारी है. दोनों तरफ से हमले अभी भी नहीं रुके हैं. इजरायल की गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर भीषण बमबारी जारी है.भले ही इजरायली सेना गाजा पट्टी में घुसकर हमास के ठिकानों को नेस्तनाबुद कर रही है लेकिन हमास की ओर से भी इजरायल के ठिकानों पर रॉकेट फायरिंग भी लगातार हो रही है. वहीं युद्ध के बीच मुसीबत में फंसे भारतीयों की वतन वापसी के लिए सरकार ‘ऑपरेशन अजय’ चला रही है. इसके तहत गोरखपुर के रहने वाले हर्ष पल्लव पहली ट्रिप में सुरक्षित अपने परिवार के बीच पहुंच गए हैं.

इजरायल से लौटे हर्ष ने बताई पूरी कहानी

गोरखपुर के हर्ष पल्लव इजरायल में तेल अवीव यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे हैं. वो इजरायल और हमास युद्ध के चश्मदीद गवाह हैं और वहां के हालात के बारे में बहुत कुछ बताया. यूपी तक से बात करते हुए हर्ष पल्लव ने बताया कि, ‘इजरायल में अनगिनत रॉकेट आसमान में गोले बरसा रहे हैं. उनको दो वक्त की रोटी के लिए इंतजार करना पड़ता था. रॉकेट हमले के सायरन बजते ही सभी लोगों को 90 सेकंड के अंदर बंकर में जाना होता था. हम जिस बिल्डिंग में रहते थे, वहां हर फ्लोर पर बंकर थे. हम लोग 10 सेकंड के अंदर ही बंकर में चले जाते थे.’

जारी है जंग

इजरायल और चरमपंथी संगठन “हमास” के बीच जारी जंग के बारे में हर्ष ने आगे बताया कि बम गिरते ही डर से सभी लोगों का दिल दहल उठता था. हमें तेल अवीव एयरपोर्ट पहुंचने में कोई खास दिक्कत नहीं हुई. मगर, जो लोग दूर से आ रहे थे, उन्हें थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा. फिलहाल, अभी इजरायल में हालात सामान्य हो गए हैं. वहां की सरकार सभी लोगों का ख्याल रख रख रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT