गोरखपुर को दिवाली से पहले मिली सौगात, CM योगी ने 279 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार गोरखपुर के नगर निगम परिसर में नगर निगम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 279 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इनमें नगर निगम की 215.97 करोड़ और जीडीए की 62.84 करोड़ की योजनाएं शामिल हैं.

मंगलवार को गोरखपुर में आयोजित एक समारोह में सीएम योगी ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के 62.84 करोड़ रुपये के 54 विकास कार्यों का भी शिलान्यास भी किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नए परिसीमन से महानगर में 80 वार्ड बनेंगे और आज की लोकार्पण व शिलान्यास वाली परियोजनाओं से हर वार्ड को कुछ न कुछ विकास की सौगात मिलेगी.

समारोह में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर मे जीव जगत की जीवंतता का अहसास कराने वाला चिड़ियाघर है तो संस्कृतिकर्मियों के लिए भव्य प्रेक्षागृह भी है. यहां सब कुछ है, जो किसी विकसित शहर में चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले इसी नगर निगम में उन्हें धरना देने आना पड़ता था, लेकिन आज यहां विकास कार्यों की तस्वीर रची जाती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व तक गोरखपुर शहर बुनियादी सुविधाओं को तरस रहा था, न तो अच्छी सड़कें थीं और न ही बिजली व सफाई की व्यवस्था. विकास कार्यों से स्थिति अब पूरी तरह बदल चुकी है. अब तो गोरखपुर 12 घंटे की बारिश में भी परेशान नहीं होता. उन्होंने कहा कि गोड़धोईया नाले की परियोजना पूर्ण होते ही महानगर में थोड़ी बहुत भी जलजमाव नहीं होगी.

CM योगी बोले- ‘गरीब, बहन-बेटियों के लिए जो खतरा बनेगा, यूपी पुलिस उसका जीना हराम कर देगी’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT