गोरखपुर: दहेज की डिमांड पूरी न होने पर पत्नी को नशे का इंजेक्शन लगाता था पति, केस दर्ज

विनित पाण्डेय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गोरखपुर के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और उसके परिजनों के खिलाफ मारपीट कर घर से भगाने का आरोप लगाया है. महिला ने बताया कि उसका पति दहेज के लिए नशे का इंजेक्शन देकर प्रताड़ित करता था. महिला ने इसकी लिखित शिकायत देकर पुलिस को देकर कर्रवाई की मांग की है. परिजनों द्वारा मारपीट कर घर से भगाने के आरोप में कैम्पियरगंज पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न एवं अन्य धराओ में केस दर्ज किया.

वंदना ने ये आरोप लगाया कि उसका पति अक्सर उसे नशे की दवा व इन्जेक्शन देकर बेहोश कर दिया करता था.

मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के घघवा निवासी अंकित गुप्ता की शादी इस साल फरवरी में वंदना गुप्ता से हुई थी. आरोप है कि शादी के एक-दो दिन बाद से ही वंदना को दहेज के लिए पति प्रताड़ना देने लगा, लेकिन वह अपना परिवार समझकर सब कुछ सहती रही. कुछ दिनों तक तो ऐसे ही उसका उत्पीड़न चलता रहा. लेकिन एक दिन उसका पति पड़ोस की लड़की लेकर भाग गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीते 25 सितंबर को दहेज की बात को लेकर पति ने कहा कि ‘अगर तुम 10 लाख रुपए लेकर नहीं आओगी तो तुम्हें जान से मार दूंगा. जिसके बाद वंदना को लात घूसा व डण्डा से मारकर बूरी तरह से घायल कर दिया तथा घर से भी निकाल दिया,

इस घटना के बाद वंदना का भाई जब उसके ससुराल गया तो उसे भी धमकी देकर वहां से भगा दिया गया. वंदना के मुताबिक मेरे पिता व भाई के पास अब पैसा नहीं है तो वे वे से देंगे. वहीं इस पूरे मामलेल पर कैंपियरगंज एसओ ने बताया कि मामला प्रकाश में आया है. प्रताड़ना का दहेज को लेकर इस संबंध में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रहीं हैं.

कानपुर सड़क हादसे की सबसे दर्दनाक कहानी, बुजुर्ग सियाराम पर वज्रपात! परिवार में ही 6 मरे

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT