जिन माफियाओं के बगैर सत्ता का पत्ता नहीं हिलता था आज वे जेलों में गिड़गिड़ा रहे हैं- CM योगी
गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) में 1670 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि पहले ऐसे…
ADVERTISEMENT
गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) में 1670 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के शिलान्यास के मौके पर सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि पहले ऐसे हालात थे कि माफिया यहां हावी था. औद्योगिक कंपनियां पलायन करती थीं. कभी जेवर क्षेत्र अपराध के क्षेत्र में रूप में जाना जाता था. मुझे याद है 2017 की वो घटना. पूरी मानवता दहल उठी थी. तब मैंने कहा था कि इन माफियाओं को तो सबक सिखाना ही पड़ेगा.
सीएम योगी ने आगे कहा- आज आप देख रहे होंगे कि संगठित अपराध पूरी तरह से समाप्त हुआ है. यूपी में माफिया जो कभी प्रदेश की विवशता का संचालन करते थे. आज आप उनकी चीख को सुन रहे होंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा- पिछले साढ़े 5 साल में जो तस्वीर बदली है, आज हमने यूपी का पहला डेटा सेंटर का लोकर्पाण किया है. प्रधानमंत्री जी ने कुछ दिन पहले टेलीकॉम नेटवर्क में 5G की शुरुआत की. यदि किसी और की सरकारें होतीं तो ये डेटा सेंटर नहीं लग पाता.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कहा- आज ढेर सारी विकास की परियोजनओं के साथ हम उपस्थित हैं. देश के भीतर वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर देखना है तो ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी में देख सकते हैं. मट्रो यहां प्रारंभ हुआ. एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है. ढेरों योजनाएं आ रही हैं. लाखों नौजवानों के लिए रोजगार आ रहा है. गौतमबुद्ध नगर को सबसे बेस्ट गंतव्य के रूप में निवेशक देख रहे हैं.
मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब के रूप में ये क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है. 1670 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण करने जा रहे हैं. अब तक लोग गंगा स्नान करने जाते थे पर अब गंगा मइया खुद आपके पास शुद्ध जल उपलब्ध कराने आ रही हैं.
50 क्यूसेक गंगाजल उपलब्ध होने जा रहा है. 85 क्यूसेक शुद्ध गंगाजल आपको उपलब्ध हो रहा है. यहां बाकी बचे हुए 28 आवासीय सेक्टर में मार्च 2023 तक गंगाजल उपलब्ध होगा. चिल्ड्रन पार्क के लोकार्पण का कार्य हो रहा है.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में जब थामा बल्ला, स्ट्रेट ड्राइव लगाई तो लोगों ने बजाई ताली
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT