नोएडा में उड़ी आचार संहिता की धज्जियां, पूर्व चैयरमैन ने की नोटों की बारिश, वीडियो वायरल

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गई है. लेकिन इसके बावजूद भी नियमों को तोड़ने वालों की कमी नहीं होती. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा में सामने आया है, जहां बिलासपुर में पूर्व चेयरमैन साबिर कुरेशी बीती 14 तारीख को अंबेडकर जयंती के जुलूस के दौरान जमकर नोटों की बारिश की. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, 14 अप्रैल को ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के बिलासपुर में बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के दौरान जुलूस निकाला जा रहा था. जुलूस में पूर्व चेयरमैन साबिर कुरेशी अपने भाई के साथ पहुंचा और देखते ही देखते नोटों की बारिश शुरु कर दी. जिसके बाद वहां पर बच्चों की भीड़ इकट्ठा हो गई और नोट लूटने की होड़ मच गई. बता दें कि 11 मई को गौतम बुध नगर में निकाय चुनाव होने हैं और 6 अप्रैल से ही यहां आचार संहिता लागू की जा चुकी है. इसके बाद अंबेडकर जयंती के दौरान नोटों की बारिश करते हुए का जो वीडियो सामने आया जो आचार संहिता के आदेशों को खुलेआम उल्लंघन कर रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने दिए जांच के आदेश

पूर्व चेयरमैन के नोटों की बारिश करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि साबिर कुरेशी की पत्नी नजमा इस बार बिलासपुर से निर्दलीय चेयरमैन के पद पर चुनाव लड़ने जा रही हैं. वहीं इस पूरे मामले में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने फोन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में आया है. उसके बाद इस वीडियो के आधार पर जांच के आदेश दिए गए हैं. अगर कोई भी इसमें दोषी पाया जाता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT