स्विट्जरलैंड में ट्रेनिंग और लाखों की सैलरी…अब यूपी के रैन बसेरा में रहने लगा ये शख्स, गजब की है कहानी
Uttar Pradesh News : जनवरी का महीना चल रहा है और इस समय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : जनवरी का महीना चल रहा है और इस समय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. इस सर्दी में शहरों में रहने वाले गरीब बेघरों के लिए मुश्किलें खड़ी होती जा रही है और कई लोगों को सरकार द्वारा बनवाए गए रैन बसेरों का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक रैन बसेरा में ऐसा शख्स रह रहा है जो MBA पास है और स्विट्जरलैंड से लौट कर आया है.
रैन बसेरे में मिला MBA पास शख्स
बता दें कि हमारा सहयोगी चैनल लल्लनटॉप की टीम नोएडा में एक रैन बसेरे में पहुंची और यहां उन्होंने लोगों से बात की. इस दौरान उन्हें वहां एक शख्स मिला जो स्विट्जरलैंड से लौट कर आया है और MBA पास है. लेकिन वो रैन बसेरे में रहने के लिए मजबूर है. बातचीत में उस शख्स ने बताया कि उसका नाम अभिषेक है और वह 15 दिंसबर से नोएडा के रैन बसेरा में रह रहा है. अभिषेक ने आगे बताया कि फिलहाल उनकी हालत ऐसी है कि उन्हें दिहाड़ी मजदूरी का काम करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि वो दिन में 500 रुपए तक कमा लेते हैं.
शख्स ने आगे बताया कि, ‘मैंने स्विट्जरलैंड और तुर्की में ट्रेनिंग की है. जॉब भी करता था. लेकिन फिर नशे की आदत पड़ गई. जिसके बाद नौकरी भी छूट गई और परिवार ने भी सपोर्ट करना छोड़ दिया.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
स्विट्जरलैंड से लौटे शख्स ने बताई अपनी कहानी
अभिषेक ने कहा कि, ‘ठंड में रैन बसेरे लगते हैं. होली तक यहीं रहता हूं. इसके बाद कभी कमरा ले लेता हूं. लेकिन जब पैसे खत्म हो जाते हैं तो कमरा छूट जाता है. उनके पास अच्छे कपड़े और मोबाइल भी नहीं है. रोज काम भी नहीं मिलता है. ऐसा ढाई सालों से चल रहा है. 500 रुपए कमाता हूं. उसमें से ढ़ाई से तीन सौ रूपए तो पीने (शराब) में ही निकल जाते हैं. बाकी का खाना-वाना खा लेते हैं.’
ADVERTISEMENT