यूपी पुलिस भर्ती में कान में डिवाइस घुसाकर हो रही थी नकल! सॉल्वर गैंग का ये कारनामा देख चौंक गए सभी

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Police Constable Recruitment: आज यानी रविवार के दिन उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की दूसरे दिन की परीक्षा आयोजित की जा रही है. इससे पहले बीते शनिवार के दिन भी परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा के दौरान कई मुन्नाभाई बन रहे नकलचियों को पुलिस ने दबोचा है. वहीं  गाजियाबाद की ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र से पुलिस भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिए नकल करने वाले गैंग मेंबर और अभ्यर्थी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इस डिवाइस के जरिए हो रही थी नकल

बता दें कि एनसीआर और उत्तराखंड में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं में धांधली करने वाले मोनू मालिक और कपिल गैंग का मेंबर गुरबचन भी पकड़ा गया. महिला अभ्यर्थी रिया चौधरी के साथ उसका भाई आयुष चौधरी भी गिरफ्तार किया गया है. गाजियाबाद के सीआरएस पब्लिक स्कूल में परीक्षा दे रही रिया चौधरी को परीक्षा केंद्र के पीछे हुंडई कार में सॉल्वर के जरिए नकल करवा रहे थे. रिया चौधरी ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल कर रही थी. 

फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद 

वहीं पकड़े गए आरोपियों में एक रविवार को होने वाली सिपाही परीक्षा का अभ्यर्थी भी शामिल है. पकड़ा गया राजकुमार 2013 में सिपाही भर्ती की परीक्षा दे चुका है. फेल होने के बाद दोबारा हाई स्कूल किया और कम उम्र लिखाकर कल सहारनपुर में सिपाही भर्ती की परीक्षा  देने वाला था.  राजकुमार के पास से उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही का फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UPSTF ने सर्विलांस पर पहले से लिए गैंग मेंबर के नंबरों की लिस्टिंग के दौरान रिया चौधरी और गुरबचन को पकड़ा है, नकल करने वाले गुरबचन, राजकुमार के साथ अभ्यर्थी रिया का भाई आयुष चौधरी भी गिरफ्तार किया गया है. 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT