गौतमबुद्ध नगर में डेंगू के दो मरीजों की हुई पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग ने लिया ये एक्शन
जनपद गौतमबुद्ध नगर में डेंगू के दो मरीजों की पुष्टि हुई है और उनकी स्थिति सामान्य है. सहायक जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति ने बताया कि…
ADVERTISEMENT
जनपद गौतमबुद्ध नगर में डेंगू के दो मरीजों की पुष्टि हुई है और उनकी स्थिति सामान्य है. सहायक जिला मलेरिया अधिकारी श्रुति ने बताया कि जनपद के धूम मानिकपुर गांव में एक तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में एक मरीज की पुष्टि हुई है. दोनों मरीजों की जांच गाजियाबाद के एक अस्पताल में हुई है. मलेरिया विभाग ने मरीजों के घर के आसपास 50 घरों का निरीक्षण कर दवा का छिड़काव कराया है.
ऐसी खबर है कि निजी अस्पतालों में डेंगू के 12 से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है. हालांकि, निजी अस्पतालों की ओर से स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
सहायक जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि इस मौसम के पहले दो डेंगू के मरीजों की पुष्टि हुई है. विभागीय टीम नियमित रूप से घरों में जाकर निरीक्षण कर रही है. जिन स्थानों पर मच्छर का लार्वा मिल रहा है, वहां दवा का छिड़काव किया जा रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी निजी अस्पतालों और पैथोलॉजी लैब से डेंगू के मरीजों की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में डेंगू के मरीज आने पर उनके नमूने जांच के लिए मलेरिया विभाग को भेजने होंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौतमबुद्ध नगर: पुलिसकर्मी ने एक किमी तक दौड़ाकर झपटमार को पकड़ा, महिला का पर्स बरामद
ADVERTISEMENT