दशहरे के मेले को लेकर नोएडा में जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी, बाहर निकलने से पहले रूट देख लें
Noida में दशहरे के मेले को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. नोएडा सेक्टर 21ए स्टेडियम और नोएडा सेक्टर 62 पर होने वाले आयोजनों को लेकर खास सतर्कता बरती गई है.
ADVERTISEMENT
Noida traffic advisory on Dussehra: उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में उल्लास के साथ दशहरे का पर्व मनाया जा रहा है. इस बीच गौतमबुद्ध नगर में दशहरे के मेले को लेकर होने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. ऐसे में अगर आप दशहरे पर बाहर निकलने का प्लान कर रहे हैं, तो इस एडवाइजरी का ख्याल रखें. ऐसा इसलिए भी क्योंकि कई जगह रूट का डायवर्जन किया गया है. कई जगहों पर गाड़ियों का आना-जाना प्रतिबंधित भी किया गया है. आइए आपको नोएडा की ट्रैफिक एडवाइजरी के बारे में विस्तार से बताते हैं.
मंगलवार को यह ट्रैफिक एडवाइजरी दोपहर दो बजे से दशहरे के मेले के पूरे होने तक लागू है. खासकर नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए और नोएडा सेक्टर 62 में दशहरे के बड़े आयोजन हैं. इसलिए यहां रूट डायवर्ट किया गया है और कुछ जगहों पर आप गाड़ी लेकर नहीं जा सकते.
नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21ए पर ट्रैफिक एडवाइजरी
यहां रामलीला को देखकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कुछ खास एडवाइजरी जारी की है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
- नोएडा में 12, 22, 56 सेक्टर की तरफ से स्टेडियम की ओर स्टेडियम चौक तक आप गाड़ी लेकर नहीं जा सकते.
- नोएडा सेक्टर 10/21 यू-टर्न से स्टेडियम की ओर सेक्टर 12/22/56 तिराहा तक गाड़ी ले जाने पर रोक है.
- नोएडा सेक्टर 8/10/11/12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल चौक तक गाड़ियों का आवागमन रोका गया है.
- नोएडा सेक्टर 31/25 चौक से सेक्टर-21/25 मोदी मॉल चौक होकर स्टेडियम चौक, सेक्टर 8/10/11/12 चौक तक आप गाड़ी लेकर नहीं जा पाएंगे.
- मैट्रो अस्पताल चौक से सेक्टर 12/22 चौक होकर एडॉब/रिलायंस चौक तक गाड़ियों को लेकर जाने पर रोक है.
- कोस्ट गार्ड तिराहा सेक्टर-24 से एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर यू-टर्न लेकर सेक्टर-12/22 चौक तक, सेक्टर-32 की ओर से एनटीपीसी अंडरपास की शुरुआत से सेक्टर 12/22 चौक तक गाड़ी ले जाने पर रोक है.
- नोएडा सेक्टर 20/21/25/26 जलवायु विहार चौक से सेक्टर 21/25 मोदी मॉल चौक से एडॉब चौक तक गाड़ी लेकर जाना संभव नहीं रहेगा.
- नोएडा सेक्टर 22/23/24 थाना सेक्टर-24 तिराहा से एडॉब/रिलायंस चौक, सेक्टर 21/25 मोदी मॉल चौक तक गाड़ियां नहीं चलेंगी.
यहां ट्रैफिक डायवर्जन भी जान लीजिए
- रजनीगंधा चौक की ओर सेक्टर 12/22/56 तिराहा की ओर होकर जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर 10/21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सेक्टर 31/25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड होते हुए आगे जा सकेगा.
- सेक्टर 12/22/56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर-57 चौराहा, गिझौड चौक से सेक्टर-31/25 चौक होकर आगे जा सकेगा.
- सेक्टर 12/22/56 तिराहा से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर 12/22/56 तिराहा से मैट्रो अस्पताल चौक, सेक्टर 8/10/11/12 चौक से हरौला/झुण्डपुरा चौक होकर आगे जा सकेगा.
- डीएम चौक व जलवायु विहार चौक से मोदी मॉल चौक, एडॉब/रिलायंस चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक जलवायु विहार चौक से निठारी, सेक्टर 31/25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड चौक होकर आगे जा सकेगा.
- सेक्टर-54 चौकी तिराहा से एडॉब/रिलायंस चौक होकर जलवायु विहार चौक की ओर जाने वाला यातायात गिझौड चौक से सेक्टर 31/25 चौक, निठारी होकर आगे जा सकेगा.
स्टेडियम पर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था
दशहरे पर आने वाले वाहनों की पार्किंग मोदी मॉल और एडॉब/रिलायंस के बीच खाली जगहों पर आवश्यकतानुसार की जाएगी.
सेक्टर-62 पर ट्रैफिक एडवाइजरी
- जरूरत पड़ने पर सेक्टर-62 चौकी की ओर से वैल्यू बाजार, फोर्टिस की ओर जाने वाले वाहनों को रोका जाएगा. यहां से गाड़ियां सेक्टर-59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर आगे जा सकेंगी.
- जरूरत पड़ने पर वैल्यू बाजार सेक्टर-62 तिराहा से सेक्टर-62 चौकी की ओर आने वाली गाड़ियों को रोका जाएगा. ये गाड़ियां सेक्टर-59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर आगे जा सकेंगी. ॉ
- जरूरत पड़ने पर सीडेक सी-32 कम्पनी की ओर से पीएमओ की ओर आने वाले गाड़ियां रोकी जाएंगी. ये सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर आगे जा सकेंगी.
- जरूरत पड़ने पर पीएमओ की ओर से सीडेक सी-32 कम्पनी की ओर आने वाली गाड़ियों को रोका जायेगा. ये सेक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
ट्रैफिक में किसी तरह की असुविधा की स्थिति में हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है. अगरव आप अपनी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी कर रहे हैं, तो जान लीजिए कि नोएडा ट्रैफिक पुलिस के 4 क्रेन लगाए गए हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT