‘सीमा हैदर प्रेगनेंट है…’ रबूपुरा की महिलाएं पाकिस्तानी युवती पर भड़कीं, ये सब कह डाला

अरुण त्यागी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Greater Noida News: सीमा हैदर मामला अभी भी रहस्य बना हुआ है. सीमा हैदर क्या पाकिस्तानी जासूस है? ये सवाल हर किसी के मन में है. जांच एजेंसियां इसका जवाब खोज रही हैं. जहां कुछ लोग सीमा का स्वागत कर रहे हैं तो ऐसे भी कई लोग हैं जो सीमा को शक की नजरों से देख रहे हैं और उसका विरोध कर रहे हैं. 

सीमा और सचिन इस समय ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रह रहे हैं. इस गांव में कुछ लोगों ने सीमा हैदर को अपनी बहू मान लिया है तो वहीं कुछ लोग सीमा का विरोध भी कर रहे हैं. यूपीतक ने इसी गांव के लोगों से सीमा हैदर को लेकर बात की और जानना चाहा की सीमा को लेकर गांव के लोगों के मन में क्या चल रहा है? इस दौरान गांव के लोगों ने सीमा हैदर को लेकर कई बड़ी बाते बोली. 

‘जेवर एयरपोर्ट बन रहा है इसलिए यहां आई है’

सीमा हैदर और सचिन के गांव की महिलाओं ने सीमा को पाकिस्तानी जासूस बताया है. उनका कहना है कि यहां जेवर एयरपोर्ट बन रहा है. सीमा हैदर उसके लिए बड़ा खतरा है. सीमा हैदर यहां किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती है. ये इसी वजह से यहां आई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

‘सीमा हैदर प्रेगनेंट है’

गांव की एक महिला ने यूपीतक से बात करते हुए सीमा हैदर पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीमा यहां 4 बच्चे लेकर आई है. कुछ दिन और ठहर जाएगी तो 5वां बच्चा भी हो जाएगा. कहा जा रहा है कि सीमा हैदर प्रेगनेंट है. महिला ने आगे कहा कि, सीमा हैदर को पूरे देश की भाभी बताया जा रहा है, जबकि देश के ज्यादातर लोग सीमा हैदर का विरोध कर रहे हैं.  

अंजू पर भी बरसी महिलाएं

सीमा हैदर के साथ-साथ महिलाओं ने अंजू पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीमा हैदर और दोनों चरित्रहीन हैं. दोनों ने अपने पतियों को धोखा दिया है. महिलाओं का कहना था कि पति परिवार के लिए पैसे कमाएं और पीठ पीछे पत्नी आशिक लड़ाए और फरार हो जाए. महिलाओं का कहना था कि सीमा हैदर और अंजू जैसे मामलों से समाज की लड़कियों को गलत संदेश जाएगा. 

ADVERTISEMENT

बता दें कि अंजू नाम की महिला भी अपने कथित प्रेमी से मिलने पाकिस्तान जा पहुंचा. महिला ने अपने पति को बोला कि वह जयपुर जा रही है और वह अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान जा पहुंची. महिला का कहना है कि वह जल्द ही भारत आ जाएगी. महिला और उसके पाकिस्तान दोस्त नसरुल्लाह की साल 2020 में दोस्ती हुई थी.

एपी सिंह को भी लिया निशाने पर

इसी के साथ गांव में सीमा हैदर के वकील एपी सिंह को भी निशाने पर लिया गया. बता दें कि एपी सिंह वहीं वकील हैं, जिन्होंने निर्भया के आरोपियों के पक्ष में केस लड़ा था. एपी सिंह को लेकर महिलाओं ने कहा कि ये आदमी हमेशा गलत इंसानों का ही केस लड़ता है. महिलाओं का कहना था कि इसको वकालत छोड़ अब एजेंट बन जाना चाहिए.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT