नोएडा: यूट्यूब चैनल के लिए मल्टीलेवल पार्किंग में वीडियो बना रहा था युवक, नीचे गिरकर मौत

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: गौतमबुद्ध नगर में सेक्टर 18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग से संदिग्ध अवस्था में गिरकर कथित रूप से एक युवक की शुक्रवार की देर रात मौत हो गई. मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस पार्किंग मे लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.

पुलिस को पता चला है कि मृतक यूट्यूब पर अपना चैनल चलाता था और वह मल्टी लेवल पार्किंग में आकर वीडियो बना रहा था. बताया जा रहा है कि वह असंतुलित होकर नीचे गिर गया. बता दें कि मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है. उसके पास से एक मोबाइल फोन मिला है. पुलिस मोबाइल फोन के सहारे उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है.

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग से एक 19 वर्षीय युवक गिर गया है. उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उन्होंने कहा कि उसके शिर मे गंभीर चोट लगी थी, जिसकी वजह से अस्पताल में उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसीपी ने बताया कि मृतक के पास से कोई पहचान संबंधित दस्तावेज नहीं मिला है. उसके पास से मिला फोन लॉक है. उसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान मल्टी लेवल पार्किंग के कर्मचारियों ने बताया कि युवक पार्किंग में आकर वीडियो बना रहा था और इसी दौरान वह असंतुलित होने की वजह से नीचे गिर गया.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

नोएडा: विदेश में नौकरी का सपना दिखाकर लोगों से की लाखों की ठगी, ऐसे फंसाते थे अपने जाल में

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT