नोएडा: सड़क पर पैदल जा रही महिला पर सांड ने किया हमला, हुई मौत
उत्तर प्रदेश में नोएडा के फेस-वन थाना क्षेत्र के हरौला गांव के पास शुक्रवार दोपहर एक सांड ने सड़क पर चल रही एक महिला पर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में नोएडा के फेस-वन थाना क्षेत्र के हरौला गांव के पास शुक्रवार दोपहर एक सांड ने सड़क पर चल रही एक महिला पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मूल रूप से मध्य प्रदेश की निवासी ममता (30) शुक्रवार दोपहर हरौला गांव में सड़क पर पैदल जा रही थी, तभी एक सांड ने उनपर हमला कर दिया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. इसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. महिला के परिजन का आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही के चलते नोएडा में लावारिस जानवरों की समस्या बढ़ गई है, जिसके कारण कई हादसे हो रहे हैं. इस घटना के चलते लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT