नोएडा: त्यागी समाज कर सकता है श्रीकांत की सोसायटी के बाहर प्रदर्शन, एहतियातन फोर्स तैनात

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: नोएडा का श्रीकांत त्यागी मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. बता दें कि श्रीकांत त्यागी के जेल जाने के बाद त्यागी समाज द्वारा जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. तो वहीं आज यानी शनिवार को मेरठ से चलकर ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी तक पहुंचने का त्यागी समाज ने सोशल मीडिया पर आह्वान किया है, जिसके बाद नोएडा पुलिस ने एहतियातन सोसाइटी के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी है.

दरअसल, श्रीकांत त्यागी विवाद के बाद सोसाइटी में कुछ युवक उसके समर्थन में घुसे थे. उन युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. त्यागी समाज के लोगों का कहना है कि वो सभी युवक श्रीकांत त्यागी के बच्चों को खाना खिलाने के लिए गए थे. त्यागी समाज का आरोप है कि अगर श्रीकांत ने गलती की तो उसको उसकी सजा दी गई, लेकिन उसके घर की महिलाओं और बच्चों को टारगेट क्यों किया गया?

त्यागी समाज का कहना है कि अगर महिला के साथ बदसलूकी हुई है, तो त्यागी समाज की महिला के साथ भी पुलिस द्वारा बदसलूकी हुई है. इसलिए शनिवार को त्यागी समाज ने प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. हालांकि, नोएडा पुलिस प्रदर्शन के आह्वान को देखते हुए अलर्ट मोड पर है. पुलिस ने भारी फोर्स को ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के बाहर तैनात कर दिया गया है.

वहीं, थाना फेस-टू प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई थी कि त्यागी समाज के लोग सोसायटी के बाहर प्रदर्शन कर सकते हैं. इसके बाद सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन सोसाइटी के बाहर फोर्स तैनात कर दी गई है. फिलहाल शांति बनी हुई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

श्रीकांत मामले में नाम लेने पर भड़के स्वमी प्रसाद मौर्य, बोले- मानहानि का दावा करूंगा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT