‘पुलिस को BJP सांसद का ऑर्डर आया कि श्रीकांत के पैर में गोली मारो’, आरोपी त्यागी की पत्नी
नोएडा में एक महिला से अभ्रदता करने के मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को मंगलवार को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया. इसके…
ADVERTISEMENT
नोएडा में एक महिला से अभ्रदता करने के मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को मंगलवार को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया. इसके बाद कोर्ट ने आरोपी श्रीकांत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बीच, श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने पुलिस और गौतमबुद्ध नगर के बीजेपी सांसद डॉ. महेश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
यूपी तक से बातचीत में अनु त्यागी ने दावा किया कि जब वह थाने में बैठी थी, तब उन्होंने DCP अंकिता शर्मा को कहते हुए सुना था कि महेश शर्मा का स्पेशल ऑर्डर आया है कि इसको (श्रीकांत त्यागी) पैर में गोली मारो, क्योंकि इसपर गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है, तो एनकाउंटर तो कर नहीं सकते हैं, पर कम से कम पैर में गोली मारी जा सकती है.
उन्होंने आगे कहा, “मैं सरकार और सीबीआई से अनुरोध करूंगी कि इसकी जांच की जाए. किसी को अपराध की सजा उतनी मिले, जितना उसका गुनाह है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि आरोपी श्रीकांत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके नजदीकी परिजनों से पूछताछ की थी, जिनमें पत्नी समेत कुल 7 लोग शामिल थे. 24 घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी की पत्नी को छोड़ दिया था.
गौरतलब है कि पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की मामी इंगला त्यागी से भी पूछताछ की थी. यूपी तक से बातचीत में इंगला त्यागी ने कहा था कि पुलिस ने ऐसी बातें कही कि अभी भी सोचकर परेशान हो जाती हूं. इंगला ने कहा था कि उन्हें फिजिकली तो नहीं बल्कि मेंटली काफी टॉर्चर किया.
उन्होंने आगे कहा था, “शनिवार की शाम 5 बजे घर से पुलिस मुझे ले गई. पुलिस ने तीन दिन तक हिरासत में रखा. दो दिन तक दबिश में साथ रखा. शनिवार को पुलिस आई और न स्लीपर पहनने दिया और न ही दुपट्टा लगाने दिया. मेरा तीन फ्लोर का मकान है. सारी फोर्स ऊपर तक चली गई. मेरे हसबैंड को साथ में लाया गया. उस दिन से लेकर आज तक किसी से भी बात नहीं करने दिया गया.”
ADVERTISEMENT
इन आरोपों पर सांसद डॉ महेश शर्मा और पुलिस का पक्ष
इस पूरे मामले पर हमने स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा से आरोपी श्रीकांत त्यागी की पत्नी और मामी द्वारा लगाए आरोप पर बात करनी चाही, तो उन्होंने कहा कि मैं इसपर कुछ भी बोलना उचित नहीं समझता.
वहीं पुलिस पर लगाए गए आरोपों पर हमने पुलिस के आलाधिकरियों से बात की, तो DCP अंकिता शर्मा ने कहा कि मैं इसपर ऑन कैमरा कुछ भी नहीं बोल सकती हूं, क्योंकि ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है.
आरोपों को खारिज करते हुए अंकिता शर्मा ने फोन पर बताया कि श्रीकांत की पत्नी और मामी द्वारा लगाए जा रहे पुलिस पर आरोप बेबुनियाद है, उन्हें किसी पुरुष पुलिसकर्मी ने किसी तरह का टॉर्चर नही किया है. उनको पूछताछ के लिए भी महिला कॉन्स्टेबल लेकर आई है और छोड़ने भी महिला सिपाही को भेजा गया है. फिलहाल उनके घर पर भी हमने महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया है, ताकि सोसाइटी में शांतिपूर्ण स्थिति बनी रहे.
इस निलंबित पुलिसकर्मी ने नहीं मानी हार, श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी में निभाई अहम भूमिका
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT