नोएडा की पॉश सोसाइटी में पहुंचा गंगा जल! ATS प्रिस्टिन में कैसे हुआ ये मुमकिन, जानिए
Noida news: दो सालों से पीने के पानी के लिए संघर्ष करने के बाद आखिरकार नोएडा के सेक्टर 150 की पॉश सोसाइटी एटीएस प्रिस्टिन के लोगों को नोएडा प्राधिकरण की मदद से गंगा जल कनेक्शन मिल गया है.
ADVERTISEMENT
Noida news: दो सालों से पीने के पानी के लिए संघर्ष करने के बाद आखिरकार नोएडा के सेक्टर 150 की पॉश सोसाइटी एटीएस प्रिस्टिन के लोगों को नोएडा प्राधिकरण की मदद से गंगा जल कनेक्शन मिल गया है. सोमवार शाम करीब 7 बजे सेक्टर 150 एटीएस प्रिस्टिन सोसाइटी ने ढोल नगाड़ों और गंगा आरती के साथ गंगा जल का स्वागत किया. इस सोसाइटी में पिछले दो साल से बिल्डर से गंगा जल सप्लाई के लिए लड़ाई चल रही थी. इसके बाद यहां रहने वाले लोगों और AOA टीम ने खुद ही जहमत उठाई और पैसा इकट्ठा कर बहुत कम समय में नोएडा प्राधिकरण को जमा किया. इसके बाद गंगा जल कनेक्शन यहां शुरू हुआ.
इस सर्विस का स्वागत भी खास तरीके से किया गया. यहां रहने वाले लोगों ने गंगा जल कनेक्शन शुरू होने के बाद खूब जश्न मनाया. एक दूसरे को चंदन का टीका लगाया और ढोल नगाड़े बजाए. वहीं सोसाइटी के बुजुर्गो ने पूजा और गंगा आरती के साथ गंगा जल सप्लाई ओए स्वागत किया.
सोसायटी के निवासी और AOA टीम ने बताया की उनके लिए आज खुशी का दिन है, वो लोग सालों से गंगा जल के लिए लड़ाई लड़ रहे थे. फिर बिल्डर से लड़ाई छोड़ खुद ही पैसे इकट्ठे किए और नोएडा प्राधिकरण में जमा करवा गंगा जल कनेक्शन सोसाइटी तक लाए. उन्होंने कहा कि दूसरी सोसाइटी के लोग भी इस रास्ते को अपना गंगा जल कनेक्शन हासिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT