नोएडा: महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी के घर के तहखाने का सच क्या है? जानें

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा में महिला से बदसलूकी के मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी के घर के अंदर तहखाना होने के दावे का सच यूपी तक सामने ले लाया है. घर के अंदर तहखाना होने के दावे पर आरोपी श्रीकांत की बहन ने बताया कि यह कोई तहखाना नहीं है, हमारा स्टोर रूम है और इसको सामान लाने और ले जाने के लिए बनाया हुआ है.

वहीं इस ‘तहखाने’ का रास्ता नीचे दरवाजे से होकर बेसमेंट में बनी पार्किंग के लिए जाता है, जिसे फिलहाल मेंटेनेंस टीम ने रातों-रात दीवार खड़ी करके रास्ते को बंद कर दिया था. जिसके बारे में यहां के किसी भी सोसाइटी वासी को नहीं पता था.

इस रास्ते के बारे में किसी को भी पता नहीं था, लेकिन जब यह बात बाहर आई तो एक बड़ा मुद्दा बन गया. इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने श्रीकांत की बहन रश्मिता त्यागी से बात की, तो उनका कहना है, “यह कोई तहखाना नहीं है, यह एक स्टोर रूम है और स्टोर रूम ग्राउंड फ्लोर पर सोसाइटी में जितने भी मकान हैं, उन सब के पास सोसाइटी की तरफ से प्रोवाइड किया गया है. हमने यह दरवाजा भारी-भरकम सामानों को ले जाने के लिए लगाया है, जिसे फिलहाल बंद कर दिया है.”

हम बता दें कि हमने इसके बारे में पड़ताल की, तो पता चला कि श्रीकांत त्यागी का जो फ्लैट है, उसके अंदर से 15 सीढ़ी नीचे उतरकर ‘तहखाना’ बना हुआ है. इसके साथ ही इसमें एक गेट भी लगा है, जो गेट का रास्ता बेसमेंट में बनी पार्किंग के लिए जाता है, जहां श्रीकांत त्यागी की गाड़ियां खड़ी रहती थीं. इस बारे में सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम को पता चला कि इसकी भनक बाहर के लोगों को लग गई है, तो उस टीम ने रातों-रात रास्ता बंद करने के लिए ईंट की दीवार खड़ी करके इसको बंद कर दिय

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आशंका जताई जा रही है कि श्रीकांत त्यागी को जब पुलिस तलाश कर रही थी, तो इसी ‘तहखाने’ और इसमें लगे गेट के रास्ते बेसमेंट में पार्किंग में खड़ी खुद की गाड़ी से श्रीकांत भाग गया, जिसे किसी ने नहीं देखा. फिलहाल इस रास्ते को पूरी तरीके से दीवार लगाकर बंद कर दिया गया है.

वहीं इस पूरे मामले पर श्रीकांत की बहन ने कहा, “जो वीडियो वायरल हुआ है और जो गलती श्रीकांत ने की है, उसका हमारी फैमिली और हम बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करते हैं, ऐसा उन्हें नहीं करना चाहिए था. लेकिन सोसाइटी वासी जिस तरीके से हमारे पीछे पड़े हैं, वह गलत है श्रीकांत ने जो किया है उसके लिए कानून अपना काम कर रहा है और उन्हें सजा कानून देगा. हम बिल्कुल भी इस मामले को लेकर श्रीकांत का सपोर्ट नहीं करते और ना ही उस वीडियो में हुई घटना से वास्ता रखते हैं.”

बता दें कि पिछले दिनों महिला से कथित तौर पर बदसलूकी करते हुए श्रीकांत त्यागी का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद श्रीकांत त्यागी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी श्रीकांत फरार चल रहा है.

ADVERTISEMENT

नोएडा: श्रीकांत फरार, पत्नी हिरासत में, घर पर बच्चों का भूखे-प्यासे रोते हुए वीडियो वायरल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT