महिला से बदसलूकी के आरोपी श्रीकांत त्यागी की पत्नी से हुई 24 घंटे की पूछताछ, अब आगे क्या?

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: नोएडा के श्रीकांत त्यागी के मामले में पुलिस को आरोपी की पत्नी से करीब 24 घंटे की पूछताछ के बाद अहम जानकारी हाथ लगी है. इसके मद्देनजर पुलिस ने लखनऊ, गुरुग्राम, सहारनपुर और लखनऊ के लिए टीमों को गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दिया है.

आपको बता दें कि हिरासत में ली गई आरोपी की पत्नी को पुलिस ने छोड़ दिया है. साथ ही आरोपी की धरपकड़ पुलिस ने तेज कर दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि श्रीकांत त्यागी की रविवार शाम तक गिरफ्तारी हो सकती है. वहीं, श्रीकांत की पत्नी की निगरानी के लिए पुलिस ने दो कॉन्स्टेबल को घर पर तैनात किया है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक पुलिस ने श्रीकांत के नजदीकी परिजनों से पूछताछ की है, जिनमें पत्नी समेत कुल 7 लोग शामिल थे. 24 घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद फिलहाल पुलिस ने आरोपी की पत्नी को छोड़ दिया है.

पुलिस का दावा है कि उसके हाथ पूछताछ के दौरान कुछ अहम जानकारी लगी है, जिसके आधार पर नोएडा, गुरुग्राम, सहारनपुर और लखनऊ के लिए टीमें बनाकर रवाना कर दी गई हैं. पुलिस का मानना है कि आरोपी श्रीकांत की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो जाएगी. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि श्रीकांत को रविवार शाम तक पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करेगी. साथ ही हम आपको बता दें पुलिस कस्टडी से बाहर आई श्रीकांत त्यागी की पत्नी की निगरानी के लिए पुलिस ने दो कॉन्स्टेबल को घर पर तैनात किया हुआ है.

एडिशनल डीसीपी (सेंट्रल) अंकिता शर्मा ने बताया कि श्रीकांत त्यागी के निकटतम करीब 7 लोगों से अब तक पुलिस पूछताछ कर चुकी है. उन्होंने बताया कि कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ADVERTISEMENT

नोएडा: फरार आरोपी श्रीकांत त्यागी की फॉर्च्यूनर कार का क्या है लखनऊ कनेक्शन? यहां जानिए

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT