नोएडा: छात्रा के साथ अश्लील हरकत और मारपीट? पिता ने दर्ज कराई शिकायत, 5 आरोपी स्टूडेंट्स हिरासत में
नोएडा के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ कथित तौर पर अश्लील हरकत और मारपीट की घटना सामने आई है. पुलिस ने आरोपी 5 छात्रों को हिरासत में लिया है.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ कथित तौर पर अश्लील हरकत और मारपीट की घटना सामने आई है. पीड़ित छात्रा और उसके पिता के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, छात्रा के द्वारा पहले ही मेल करके स्कूल प्रशासन को पूरी घटना की जानकारी दी गई थी, लेकिन उसके बावजूद भी स्कूल प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाने पर भी पुलिस ने स्कूल प्रशासन को नोटिस भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, नोएडा के एक प्रतिष्ठित स्कूल में भी बीती 9 तारीख को 11वीं क्लास की पढ़ने वाली छात्रा के साथ उसी के साथ ही छात्र और उसके साथियों के द्वारा कथित तौर पर अश्लील हरकतें और सेक्सुअल हैरेसमेंट किया गया. जिसकी शिकायत पीड़ित छात्रा ने स्कूल के ऑफिशल मेल पर की और साथ ही पूरी जानकारी स्कूल प्रशासन को दी.
अगले दिन यानी 10 तारीख को भी छात्रा के साथ इसी तरह की कुछ हरकत हुई तो पीड़िता ने दोबारा से स्कूल प्रशासन को मेल करके पूरी जानकारी से अवगत कराया, लेकिन स्कूल प्रशासन की तरफ से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया. इसी से छात्रों का हौसला बढ़ता गया. आरोपी छात्र अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, जिसकी वजह से डर के मारे छात्रा ने स्कूल जाने से मना कर दिया.
आरोप है कि जब छात्रा बीती 13 तारीख को स्कूल गई तो साथी छात्र के द्वारा मौका देखकर छात्रा के साथ अश्लील हरकत की गई. जिसका छात्रा ने विरोध किया तो साथी छात्र ने उसपर लात घूसों की बरसात कर दी. जिसकी जानकारी छात्रा ने अपने पिता को दी. फिर पिता पुलिस के साथ स्कूल पहुंचे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी 5 छात्रों को हिरासत में लिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस ने क्या कहा?
घटना की जानकारी देते हुए नोएडा के एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि बीती 13 तारीख को नोएडा के सेक्टर 100 स्थित एक स्कूल में 11वीं क्लास की पढ़ने वाली छात्रा के साथ उसी के साथी छात्रों के द्वारा मारपीट की गई. जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी छात्र पर मुकदमा दर्ज किया है.
उन्होंने बताया कि साथ ही यह भी पता चला है कि छात्रा के द्वारा दो बार स्कूल प्रशासन को घटना का अवगत कराते हुए पहले से मेल किया हुआ था, लेकिन स्कूल प्रशासन द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया. इसी कारण पुलिस द्वारा स्कूल प्रशासन को भी नोटिस भेजा गया है.
ADVERTISEMENT