नोएडा: म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग करने वाले कोतवाल साहब के खिलाफ हुआ ये एक्शन
नोएडा में एक्टिंग के शौकीन एक कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
नोएडा में एक्टिंग का शौक एक कोतवाल को भारी पड़ गया. म्यूजिक वीडियो शूट करने को लेकर एक कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने कार्रवाई की है और साथ ही इस मामले में विभागीय जांच बैठा दी है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, एक म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. वायरल वीडियो में एक पुलिस अधिकारी भी अपना ठाठ दिख रहे थे. बताया जा रहा रहा कि वीडियो में दिख रहे पुलिस अधिकारी नोएडा के थाना सेक्टर 126 के कोतवाल अजय चाहर हैं. वीडियो में म्यूजिक वीडियो में अजय चाहर अपनी वाहवाही कर रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाल साहब को लेकर चर्चाएं शुरू होने लगीं.
आला अधिकरियों के पास म्यूजिक वीडियो जैसे ही पहुंचा पुलिस कमिश्नरेट एक्टिव हो गया और थाना सेक्टर 126 प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया. साथ ही नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इंस्पेक्टर अजय चाहर के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है.
गौतम बुद्ध नगर पुलिस के मीडिया सेल की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा के थाना 126 के थाना प्रभारी अजय चाहर का एक म्यूजिक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. इसके आधार पर गौतम बुद्ध नगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया और विभाग गया जांच के आदेश भी दिए हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT