नोएडा: सुपेटरटेक बिल्डर के खिलाफ धरने पर बैठे बायर्स, जानें पूरा मामला

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा में बिल्डर और बायर्स के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सुपरटेक बिल्डर से जुड़ा है. सुपरटेक अपकंट्री प्रोजेक्ट के बायर्स पिछले दो दिनों से बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सालों बीतने के बाद भी फ्लैट और विला न मिलने से नाराज बायर्स दो दिन से बिल्डर के सेक्टर-96 स्थित दफ्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

सुपेटरटेक बिल्डर की ग्रेटर नोएडा के अपकंट्री प्रोजेक्ट में हजारों घर खरीदारों का पैसा लगा हुआ है, जो वर्षों से फ्लैट और विला की चाहत में दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं. तकरीबन 10 साल बीतने के बाद भी बायर्स को अपना घर नहीं मिल पाया है, जिस कारण घर खरीदार सुपरटेक बिल्डर के नोएडा सेक्टर-96 स्थित दफ्तर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.

शुक्रवार से ही बायर्स बिल्डर दफ्तर के बाहर बैठे हुए हैं. शनिवार को बिल्डर ने बाहर पानी का बौछार कर दिया, ताकि बायर्स प्रदर्शन न कर सके. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि पानी के बौछार के बाद रविवार को भी बायर्स का धरना-प्रदर्शन बिल्डर के दफ्तर के बाहर जारी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दरअसल, ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सुपेटरटेक अपकंट्री प्रोजेक्ट बिल्डर के द्वारा एक दशक पहले लाया गया था. बिल्डर के द्वारा प्लाट 2012, विला 2013 में और फ्लैट 2014 में देने का वादा किया गया था. दस साल बीतने के बाद भी खरीदारों को पजेशन नहीं मिला है, जिस कारण बायर्स यमुना प्राधिकरण रेरा और बिल्डर के खिलाफ सुपेटरटेक बिल्डर के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

अपकंट्री के एक बायर ने जानकरी देते हुए बताया कि बिल्डर के द्वारा एक दशक पहले फ्लैट और विला देने का वादा किया गया था, लेकिन दस साल बीतने के बाद भी अब तक घर नहीं मिला है. हम लोग हर महीने 30-40 हजार रुपये बैंक का किश्त दे रहे हैं. इसके अलावा किराये पर रहने को मजबूर है. स्थानीय नेताओं से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शिकायत दे चुके हैं, लेकिन अबतक पजेशन नहीं मिल पाया है.

ADVERTISEMENT

नोएडा: पर्स छीनने में नाकाम हुए बदमाशों ने महिला को बाइक से दिया धक्का, हुई बुरी तरह घायल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT