नोएडा: NBCC के पूर्व अधिकारी के घर CBI और IT का छापा, मिला अपरमपार कैश, मंगानी पड़ी मशीन
एनबीसीसी (राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम) के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-19 में स्थित…
ADVERTISEMENT
एनबीसीसी (राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम) के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-19 में स्थित मित्तल के घर पर सीबीआई और इनकम टैक्स (आईटी) की रेड चल रही है. रेड में करोड़ों रूपये कैश, करोड़ों रुपये के जेवरात और अन्य दस्तावेज मिलने की सूचना है. सीजीएम के घर में मिले कैश को गिनने के लिए मशीनों को मंगाया गया है. फिलहाल जांच अधिकारी मित्तल के घर में अभी भी मौजूद हैं और छानबीन जारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, एनबीसीसी के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल के घर छापेमारी कर रही इनकम टैक्स की टीम को लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है. साथ ही लगभग एक करोड़ के जेवरात भी मिलने की बात सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक रुपयों की गिनती जारी है.
कहा जा रहा है कि परिवार ने कैश को लेकर अपना दावा किया था, जिसके बाद दोनों विभाग की टीमों ने परिवार से कैश को लेकर दस्तावेज दिखाने के लिए कहा है.
आपको बता दें कि दोनों विभाग मित्तल और उनके परिवार से पूछताछ कर रहे हैं. साथ ही अन्य दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है. इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि छापेमारी एनबीसीसी से जुड़े किसी पुराने मामले को लेकर की गई है, या किसी अन्य शिकायत के बाद छापेमारी की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को डीके मित्तल के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले सीबीआई जांच के लिए उनके घर पहुंची थी. इस बीच कैश मिलने की सूचना पर इनकम टैक्स विभाग की टीम मित्तल के घर पहुंची. छापेमारी सीबीआई और आईटी द्वारा की जा रही है. वहीं नोएडा पुलिस ने बताया कि दोनों विभागों को हमारी टीम पूरा सहयोग कर रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा: जुमे की नमाज के बाद हिस्ट्रीशीटर ने की नोटों की बारिश, पुलिस ने किया ये हाल
ADVERTISEMENT