नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास: सीएम योगी ने जिन्ना का जिक्र कर विपक्ष को घेरा
ग्रेटर नोएडा के जेवर में गुरुवार, 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पांच…
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा के जेवर में गुरुवार, 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला एकमात्र राज्य बनने की दिशा में अग्रसर हो गया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का जिक्र कर विपक्ष पर निशाना साधा.
सीएम योगी ने कहा,
“पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों ने कभी किसी कालखंड में यहां के गन्ने की मिठास को आगे बढ़ाने का काम किया था, लेकिन गन्ने की मिठास को कुछ लोगों ने कड़वाहट में बदलकर के यहां पर दंगों की एक श्रृंखला खड़ी की थी. आज देश के अंदर नया द्वंद्व बना है, ये देश गन्ने की मिठास को एक नई उड़ान देगा या फिर जिन्ना के अनुयायियों से फिर दंगा करवाने की शरारत करवाएगा और यही तय करने के लिए मैं खुद आपके बीच यहां उपस्थित हुआ हूं.”
योगी आदित्यनाथ, सीएम
सीएम ने आगे कहा, “मैं आज के इस अवसर पर बधाई दूंगा उन सात हजार से अधिक किसानों को जिन्होंने, बिना किसी विवाद के जेवर एयरपोर्ट के लिए मुख्यमंत्री आवास, लखनऊ आकर खुद जमीन उपलब्ध कराई. ये बदले हुए प्रदेश की तस्वीर है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके अलावा सीएम ने कहा,
-
“भारत के नागरिकों ने एक बदलते हुए भारत को देखा है. ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ को बनते देखा है.”
“यह बहुप्रतीक्षित क्षण पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.”
ADVERTISEMENT
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश एक नई ऊंचाई की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है.”
“विगत साढ़े चार वर्ष में गौतमबुद्धनगर में ₹1,125 करोड़ की लागत से मेट्रो लाइन के विस्तारीकरण का कार्य संपन्न हुआ है.”
ADVERTISEMENT
“चिल्ला और भंगेल एलिवेटेड रोड का कार्य ₹1,067 करोड़ की लागत से संपन्न हुआ है.”
बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला चरण साल 2024 तक 10,050 करोड़ रुपये से ज्यादा की अनुमानित लागत से पूरा किया जाना है. पीएमओ ने बताया है कि पहले चरण के लिए भूमि अधिग्रहण से संबंधित और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास का काम पूरा कर लिया गया है.
रणनीतिक नजरिए से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का अलग महत्व होगा और इससे दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के अलावा अलीगढ़, आगरा, फरीदाबाद और पड़ोसी क्षेत्र के लोगों की जरूरतें पूरी होंगी.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: आज PM रखेंगे आधारशिला, कनेक्टिविटी रहेगी जबरदस्त, जानें डिटेल्स
ADVERTISEMENT