वैलेंटाइन-डे पर युवक ने पहले की अपने महिला मित्र की हत्या, फिर उठाया ऐसा कदम की पुलिस भी हैरान
उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां 14 फरवरी यानि वेलेंटाइन डे को एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां 14 फरवरी यानि वेलेंटाइन डे को एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी. उसके बाद गाज़ियाबाद में स्तिथ अपने रूम पर जाकर खुद भी फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. पूरा मामला थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के नवादा गांव का है. अब नोएडा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
पांच साल से थी दोस्ती
जानकारी के मुताबिक मथुरा की रहने वाली 24 वर्षीय शालिनी नोएडा में एचआर कंसल्टेंट के पद पर काम कर रही थी और नोएडा के नवादा गांव में स्थित एक पीजी में अपनी सहेली के साथ रह रही थी. जबकि मथुरा का रहने वाला अमन जो मौजूदा समय मे गाजियाबाद के लैंड क्राफ्ट सोसाइटी में रह रहा था, दोनों के बीच 4-5 साल पुरानी दोस्ती थी. दोनों अक्सर एक दूसरे से मिला करते थे. बुधवार यानी 14 फरवरी को शालिनी पीजी में अकेले थी और उसकी सहेली किसी प्रोग्राम में गई थी.
कमरे में मौजूद था युवक
जानकारी के मुताबिक सहेली ने शालिनी को कई बार कॉल किया लेकिन शालिनी के तरफ से कोई जबाब नहीं आया. जिसके बाद सहेली पीजी पहुंच गई, कमरे का गेट अंदर से बंद था किसी तरह पीजी के केयरटेकर के साथ मिलकर गेट को खुलवाया तो अमन कमरे से निकल के भाग गया. जब कमरे में शालिनी को देखा गया तो शालिनी बेसुध अवस्था मे पड़ी थी. किसी तरह उसे पास के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शालिनी के गले पर निशान भी दिख रहर थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
युवक ने बाद में कर ली आत्महत्या
वहीं घटना की सूचना देर रात थाना सेक्टर 58 पुलिस को दी गई. जहां मौके पर पहुंची कोतवाली 58 पुलिस ने मृतिका का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शालिनी के परिजनों से बातचीत करने पर शालिनी के परिजनों ने अमन पर हत्या का आरोप लगाया. मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस अमन के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी, लेकिन जब अमन की तलाश करते हुए पुलिस गाजियाबाद के लैंड क्राफ्ट सोसाइटी में पहुंची तो अमन अपने रूप में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. उसने भी फंदे पर लटक आत्महत्या कर ली थी.
पुलिस ने दी ये जानकारी
सूचना मिलते ही गाजियाबाद कवि नगर कोतवाली पुलिस की मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि, 'मृतक युवती के परिजनों ने अमन नाम के एक युवक के खिलाफ़ शिकायत दर्ज करवाया था. जांच में पता चला कि अमन ने भी गाज़ियाबाद में अपने रूम पर सुसाइड कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है वैधानिक कार्रवाई जारी है.'
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT