दीपावली तक नोएडा डिपो को मिलेंगी 50 नई बसें, बसों के फेरे बढ़ेंगे

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मोरना स्थित नोएडा डिपो से अब दो साल तक कोई बस नहीं हटेगी और दीपावली तक डिपो को शासन से 50 नयी बसें भी मिलेंगी ताकि यात्रियों को बसों की संख्या की वजह से दिक्कत नहीं हो. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि नोएडा डिपो में करीब तीन महीने पहले तक 186 बसें थीं. इनमें मे 42 बसें नीलामी के मानकों को पूरा करने के कारण रूट से हटा दी गईं. इसलिए अब डिपो में 144 बसें ही हैं. ये सभी साधारण और सीएनजी से चलने वाली बसें हैं.

डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा, ‘‘इनमें से 22 बसें पुरानी हैं, लेकिन इनके नीलामी के मानक दो साल बाद पूरे होंगे. इसलिए डिपो से इस अवधि में कोई बस नहीं हटेगी. उन्होंने कहा कि अभी बसें कम हैं. इसलिए बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं.’’

उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले 50 साधारण बसें मिलने की संभावना है. ऐसे में नए रूट पर बसों को शुरू किया जाएगा. जिन रूट पर बसों की कमी है, वहां बसों के फेरे बढ़ा दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नोएडा: सोसायटी में श्रीकांत त्यागी की पत्नी से मिलने पहुंचा सपा का डेलिगेशन, पुलिस तैनात

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT