नोएडा बना देश का सबसे ‘स्वच्छ मध्यम शहर’, कचरा मुक्त शहर की श्रेणी में मिली 5-स्टार रेटिंग
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने बताया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत नोएडा ने 2 पुरस्कार जीते हैं. रितु…
ADVERTISEMENT
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने बताया है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत नोएडा ने 2 पुरस्कार जीते हैं.
रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा को ‘कचरा मुक्त शहर’ की श्रेणी में 5-स्टार रेटिंग के साथ प्रमाणित किया गया है और इसके अलावा नोएडा को तीन से दस लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में सबसे ‘स्वच्छ मध्यम शहर’ का स्थान मिला है.
रितु माहेश्वरी के अनुसार, स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नोएडा 1-10 लाख आबादी वाले शहर की श्रेणी में चौथे पायदान पर रहा.
बता दें कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी को इन दोनों अवॉर्ड्स से नवाजा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं, माहेश्वरी ने जानकारी दी कि मूर्तिकार राम सुतार नोएडा के स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसेडर होंगे और आम नागरिक को जागरूक करने वाले अभियान में शिरकत करेंगे.
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने कहा कि अच्छी रैंकिंग हासिल करने वाले शहरों को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करना होता है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
देश के स्वच्छ शहरों की लिस्ट में टॉप 20 में UP के सिर्फ दो शहर, जानें बाकी जगहों का हाल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT