ट्विन टावर का मलबा हटाने का काम 28 नवंबर तक पूरा कर लिया जाए: नोएडा प्राधिकरण

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida Twin Tower News: नोएडा प्राधिकरण ने अधिकारियों को बुधवार को निर्देश दिया कि सेक्टर 93ए में ढहाए गए सुपरटेक के ट्विन टावरों का मलबा हटाने का काम गुरुवार से शुरू करके 28 नवंबर तक खत्म कर दिया जाए.

ट्विन टावर का मलबा हटाने के संबंध में नोएडा प्राधिकरण की बुधवार को एक बैठक हुई. नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीण मिश्रा ने बैठक में निर्देश दिया कि मलबा हटाने का काम बृहस्पतिवार से शुरू करके इसे 28 नवंबर तक समाप्त किया जाए.

प्रवीण मिश्रा ने अधिकारियों से कहा एटीएस विलेज सोसायटी की चारदीवारी का जो हिस्सा ध्वस्तीकरण के समय गिर गया था, उसका तुरंत निर्माण कराया जाए. आपको बता दें कि यह दीवार 28 अगस्त को ट्विन टावर ध्वस्त किए जाने के दौरान गिर गई थी.

उन्होंने बताया कि ध्वस्तीकरण में लगी कंपनी एडिफिस और सुपरटेक बिल्डर को कहा गया है कि 29 सितंबर से मलबा हटाने का काम शुरू किया जाए तथा इसे 28 नवंबर तक पूरा कर लिया जाए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ध्वस्त ट्विन टावर के मलबे के निस्तारण का जायजा लिया

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT