इस जिले के लोग 10 महीने में पी गए 1600 करोड़ की शराब, खूब मिला राजस्व और सरकार हुई खुश
शराब की बिक्री को लेकर ही उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले ने नया रिकॉर्ड बनाया है. गौतमबुद्ध नगर ने शराब बिक्री के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ADVERTISEMENT
Gautam Buddh Nagar: हर दिन लाखों-करोड़ों की शराब बिकती है. लोग भी जमकर शराब पी जाते हैं. सरकार को भी इससे काफी फायदा होता है और उसकी आर्थिक शक्ति बढ़ती है. शराब की बिक्री को लेकर ही उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले ने नया रिकॉर्ड बनाया है. गौतमबुद्ध नगर ने शराब बिक्री के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब इसको लेकर आबकारी आयुक्त ने गौतमबुद्ध नगर के आबकारी विभाग को प्रशस्ति पत्र दिया है.
बता दें कि गौतमबुद्ध नगर इस वित्तीय वर्ष में शराब बिक्री से राजस्व बढ़ाने के मामले में सबसे आगे रहा है. पूरे यूपी में ये जिला इस मामले में सबसे आगे रहा है. यहां रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्री हुई है. जिले में 1600 करोड़ से अधिक की शराब बेची गई है. पिछले साल के मुकाबले में ये आंकड़ा करीब 25 प्रतिशत तक ज्यादा है.
10 महीने में पी गए 1600 करोड़ की शराब
दरअसल गौतमबुद्ध नगर के आबकारी विभाग ने पिछले 10 महीनों में करीब 1600 करोड़ की शराब बेची है और इससे काफी अच्छा राजस्व प्राप्त किया है. हैरानी की बात ये भी है कि नोएडा वाले पिछले 10 महीनों में 1600 करोड़ की शराब पी गए. यहां शराब की मांग लगातार बढ़ती जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये आंकड़ा पिछले वर्ष के आंकड़े से करीब 25 प्रतिशत अधिक है. इन आंकड़ों से आबकारी आयुक्त खुश हैं और उन्होंने नोएडा के आबकारी विभाग को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया है.
नोएडा बना सबसे ज्यादा शराब पीने वाला जिला
जिले में 10 महीनों के अंदर 1600 करोड़ की शराब बिकी है. इसी आंकड़े के साथ नोएडा उत्तर प्रदेश का ऐसा जिला बन गया है, जहां सबसे ज्यादा शराब पी जाती है. यूपी के 75 जिलों को पीछे छोड़कर नोएडा इस मामले में यूपी का नंबर वन जिला बन गया है.
ADVERTISEMENT
1 करोड़ 5 लाख 82 हजार बोतल अंग्रेजी शराब की बिकी
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार का कहना है कि पिछले 10 माह में 1 करोड़ 5 लाख 82 हजार अंग्रेजी शराब की बोतलों की बिक्री हुई है. इससे करीब 700 करोड़ का राजस्व मिला है. अंग्रेजी शराब बेचने के मामले में भी नोएडा यूपी का नंबर वन राज्य बन चुका है, जहां सबसे ज्यादा शराब की बोतलें बेची गई हैं.
सुबोध कुमार के मुताबिक, बियर के मामले में भी ये जिला किसी से पीछे नहीं है. पिछले 10 महीनों में 3 करोड़ 63 लाख बियर कैन की बिक्री की गई है. इससे भी आबकारी विभाग को करीब 200 करोड़ से अधिक का राजस्व मिला है.
देसी शराब भी खूब बिकी
ADVERTISEMENT
आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि सिर्फ बियर और अंग्रेजी शराब ही नहीं बल्कि देशी शराब भी जिले में खूब बिकी है. पिछले 10 महीनों में 1 करोड़ 78 लाख 16 हजार देसी शराब बेची गई है. इससे भी सरकार को करीब 500 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि, साल 2023-24 में 2324 करोड़ की बिक्री का लक्ष्य रखा गया था. मगर 10 महीने के अंदर ही 1600 करोड़ का राजस्व प्राप्त हो चुका है. मार्च के आखिर तक हम टारगेट तक भी पहुंच जाएंगे.
ADVERTISEMENT