पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उनके पति सचिन की बिगड़ी तबीयत, जानें कैसी है दोनों की हालत?

हिमांशु मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Seema Haider News: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में अपने प्रेमी सचिन मीणा के पास ग्रेटर नोएडा पहुंचीं सीमा हैदर इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई हैं. अवैध तरीके से भारत में एंट्री करने और इस मामले में मददगार बनने के लिए सीमा हैदर संग सचिन को भी पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में दोनों को जमानत मिल गई. वहीं, इस वक्त सचिन और सीमा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी मिली है कि सीमा हैदर और सचिन की तबीयत बिगड़ गई है और घर में ही दोनों को ग्लूकोस चढ़ाया जा रहा है. वहीं, इस वक्त सीमा से मिलने के लिए एक वकील पहुंचा हैं.

क्या है सीमा की असली उम्र?

सीमा हैदर ने खुद ही अपनी असली उम्र का खुलासा किया है. यूपी Tak से बातचीत करते हुए सीमा हैदर ने बताया है कि उनके पिता ने उनकी उम्र 6 साल कम लिखाई है. सीमा हैदर के मुताबिक वह 27 साल की हैं. उन्होंने बताया कि उनके बच्चे की उम्र भी एक साल कम लिखाई गई है. लगे हाथ सीमा हैदर ने अपने प्रेमी सचिन की भी उम्र बता दी है. सीमा के मुताबिक सचिन की उम्र 23 साल की है.

रिंद मुस्लिम हैं सीमा हैदर

सीमा के मैरिज सर्टिफिकेट से पता चला है कि वह रिंद बिरादरी की मुस्लिम हैं. गुलाम रजा की बेटी सीमा मूल रूप से पकिस्तान के खैरपुर मीर जिले की रहने वाली हैं. रिंद एक बलूच जनजाति है, जो मुख्य रूप से ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और खाड़ी देशों में रहती है. बलूच लोक कथाओं के अनुसार इस जनजाति की स्थापना मीर जलाल खान के चार बेटों में से एक रिंद खान ने की थी.

आपको बता दें कि सीमा हैदर को भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में चार जुलाई को अरेस्ट किया गया था. उनके साथ सचिन को भी अवैध प्रवासी को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इस बीच 7 जुलाई को दोनों को कोर्ट से बेल मिल गई है. सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ गौतमबुद्ध नगर स्थित रबूपुरा इलाके में सचिन के घर में रह रही हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT