ग्रेटर नोएडा: नर्सिंग छात्रा की रोड एक्सीडेंट में मौत, स्कॉर्पियो ने मारी थी टक्कर
ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-1 क्षेत्र में 21 दिन पहले सड़क हादसे में घायल छात्रा सुमिता मंडल की शुक्रवार की देर रात अस्पताल में इलाज…
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-1 क्षेत्र में 21 दिन पहले सड़क हादसे में घायल छात्रा सुमिता मंडल की शुक्रवार की देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सुमिता का 20 दिन से अस्पताल में इलाज चल रहा था. पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया है.
सुमिता मंडल ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-3 में अपने परिवार के साथ रहती थी. सुमिता गलगोटिया यूनिवर्सिटी से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. आपको बता दें कि बीते 2 सितंबर को सुमिता सुबह घर से ऑटो में बैठकर यूनिवर्सिटी जा रही थी. तभी गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के सामने एक तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ऑटो में टक्कर मार दी थी.
हादसे में छात्रा समेत ऑटो में बैठे कई लोग घायल हुए थे. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया था. प्राथमिक उपचार के बाद बाकी लोगों को छुट्टी मिल गई थी, लेकिन सुमिता को गंभीर चोट आने के कारण उसका इलाज अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात 21वें दिन सुमिता की मौत हो गई. पुलिस की मानें तो आरोपी स्कार्पियो ड्राइवर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
महोबा: स्कूल बस की ट्रक से टक्कर, 15 छात्र हुए घायल, चालक और तीन बच्चों की हालत गंभीर
ADVERTISEMENT