₹8 हजार कमाने वाले मजदूर को मिला ₹1.5 लाख का फोन, फिर उसने कर दिया दिल खुश करने वाला काम
Greater Noida News: कहते हैं कि दुनिया में मानवता और ईमानदारी से बड़ी कोई चीज नहीं होती! ग्रेटर नोएडा के रहने वाले एक मजदूर ने…
ADVERTISEMENT
Greater Noida News: कहते हैं कि दुनिया में मानवता और ईमानदारी से बड़ी कोई चीज नहीं होती! ग्रेटर नोएडा के रहने वाले एक मजदूर ने भी ऐसी ही ईमानदारी की मिसाल पेश की है. मिली जानकारी के अनुसार, मजदूर को लगभग 1.5 लाख रुपये का मोबाइल फोन मिला. इसके बाद उसने मोबाइल फोन को ईमानदारी के साथ पुलिस को जमा करवा दिया, ताकि जिसका फोन खोया है उसे आसानी से मिल सके.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाला शारिक मजदूरी का काम करता है. महीने के 8-9 हजार रुपये कमाकर घर का भरणपोषण करता है. नए साल यानी 1 जनवरी की रात करीब साढ़े आठ बजे शारिक को छोटी मिल्क गांव के बाजार में एक काले रंग का आईफोन मिला, जिसकी बाजारू कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये है.
शारिक मोबाइल फोन उसके मालिक को पहुंचना चाहता था. इसलिए उसने इसके बारे में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की समाज सेविका रश्मि पांडेय को बताया जो मजदूरों के बच्चों को पढ़ाती हैं. रश्मि ने मोबाइल पुलिस को जमा कराने के लिए कहा, जिसके बाद शारिक ने अपने एक दूसरे साथी के साथ थाना बिसरख में जाकर मोबाइल फोन जमा करवा ईमानदारी की मिसाल पेश की. फिलहाल थाना बिसरख पुलिस ने फोन ओनर को ढूंढ फोन उन्हें सौंप दिया है. यह फोन चेरी कॉउंटी सोसायटी में रहने वाले यतिन नामक शख्स का था.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रहने वालीं समाज सेविका रश्मि पांडेय ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना के बारे में बताया है. सोशल मीडिया पर लोग मजदूर की ईमानदारी की खूब तारीफ का रहे हैं.
रश्मि पांडेय ने बताया, “8 हजार रुपये कमाने वाले मजदूर शरीक को 1.5 लाख का फोन मिला. ईमानदारी दिखाते हुए मजदूर फोन को उसके मालिक को देना चाहते थे, इसलिए उसने मुझसे संपर्क किया. मैंने फोन पुलिस को जमा करवाने के लिए कहा और उसने जमा करवा दिया. एक दिहाड़ी मजदूर ने आज के जमाने मे जिस तरह की ईमानदारी दिखाई है, वो मिसाल है और लोगों के लिए.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा: सोसायटी के पास दिखा तेंदुआ, तलाशी अभियान जारी, लोगों से की गई ये अपील
ADVERTISEMENT