UP के पूर्व कार्यवाहक DGP की बेटी को गिफ्ट में मिली नोएडा में करोड़ों की कोठी, कैसे हुआ ये?
Noida News: उत्तर प्रदेश के मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार हैं. विजय कुमार से पहले डीएस चौहान सूबे के कार्यवाहक डीजीपी थे. इस बीच यूपी…
ADVERTISEMENT
Noida News: उत्तर प्रदेश के मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार हैं. विजय कुमार से पहले डीएस चौहान सूबे के कार्यवाहक डीजीपी थे. इस बीच यूपी के पूर्व कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार, डीएस चौहान की बेटी अंशुला चौहान को 2 साल पहले नोएडा में एक कीमती कोठी गिफ्ट दी गई थी. ये कीमती कोठी अंशुला को अरुणा मोहन नामक महिला ने गिफ्ट दी थी.
कौन हैं अरुणा मोहन?
आपको बता दें कि अरुणा मोहन 1964 बैच के आईपीएस अधिकारी स्व. राजेंद्र मोहन की पत्नी हैं. मिली जानकारी के अनुसार, अरुणा मोहन ने 2 साल पहले यानी 28 नवंबर 2021 को डीएस चौहान की बेटी को अपनी 200 स्कॉवयर मीटर में बनी कोठी गिफ्ट में दी थी. यह कोठी नोएडा के सेक्टर 15 A में स्थित है. इसके लिए नोएडा अथॉरिटी में 9,18,750 रुपये फीस जमा कराकर गिफ्ट डीड रजिस्टर कराई गई थी.
अंशुला ने की है ये पढ़ाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंशुला चौहान LLM की छात्रा हैं. उनकी मां राधा चौहान भारत सरकार में डीओपीटी में सचिव हैं, जबकि पिता यूपी के पूर्व कार्यवाहक डीजीपी थे. ऐसी खबर मिली है कि राजेंद्र मोहन और अरुणा मोहन के डीएस चौहान के परिवार से पुराने पारिवारिक संबंध रहे हैं. वहीं, राजेंद्र मोहन डीएस चौहान के सीनियर अफसर रहे थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT