सीएम योगी का नोएडा दौरा कल, बंद रहेंगे ये रास्ते, यहां पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रविवार यानि 25 जून को गौतमबुद्ध नगर आने वाले हैं, जिसे लेकर तैयारियां…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रविवार यानि 25 जून को गौतमबुद्ध नगर आने वाले हैं, जिसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. इस दौरे पर सीएम योगी 17 सौ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे. इस दौरान CM योगी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर समेत अन्य कई अभ्यर्थियों से मुलाकात करेंगे. वहीं CM योगी के आगमन पर नोएडा में रूट डायवर्जन भी रहेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को नोएडा में करीब 8 घंटे रहेंगे. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने शहर की कई सड़कों का डायवर्जन किया है. अगर आप रविवार को नोएडा सड़कों पर निकल रहे हैं तो उससे पहले ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी पढ़ लें.
नोएडा के इन सड़कों पर रहेगा डायवर्जन
- सिटी सेन्टर अण्डरपास सेक्टर 39 से विन्ध्याचल मार्ग पर सेक्टर 12-22 चौक से मेट्रो अस्पताल चौक तक मार्ग पर दोनों ओर यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित किया जाएगा.
- सेक्टर 12-22 और 56 तिराहा से एमपी-1 मार्ग होकर रजनीगंधा चौक तक दोनों ओर यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित किया जायेगा.
- सेक्टर 31, 25 चौक से सैक्टर 8,10,11,12 चौक तक दोनों ओर यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.
- सेक्टर-33 और सेक्टर-53 तिराहा से सेक्टर-33 तिराहा तक मार्ग पर दोनों ओर यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.
- सेक्टर-54 चौकी तिराहा से जलवायु विहार चौक तक मार्ग पर दोनों ओर यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.
एलीवेटेड रोड और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर वीआईपी मूवमेन्ट होने पर
- एलीवेटेड रोड पर वीआईपी मूवमेन्ट के समय अल्प समय के लिए दोनों ओर यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित किया जाएगा.
- नोएडा-ग्रेटर, नोएडा एक्सप्रेस-वे पर थोड़े समय के लिए दोनों ओर यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित/डायवर्ट किया जाएगा.
ग्रेटर नोएडा में प्रतिबन्धित सड़को का डिटेल
- पुस्ता तिराहा से सुपरटेक/ओमीक्रोन गोलचक्कर तक मार्ग पर दोनों ओर थोड़े समय के लिए यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित किया जाएगा.
- सुपरटेक/ओमीक्रोन गोलचक्कर से सिरसा गोलचक्कर तक मार्ग पर दोनों ओर थोड़े समय के लिए यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित किया जाएगा.
- सिरसा गोलचक्कर से रामपुर-फतेहपुर तिराहा से एडवर्ब कम्पनी तक सड़क पर दोनों ओर यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.
- वहीं बात पार्किंग की बात करे तो मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पार्किंग के कई जगहों में भी बदलाव किया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT