‘त्यागी महिलाओं का सम्मान नहीं करते’ बोलने वाले सपा नेता सुनील यादव साजन के खिलाफ केस दर्ज

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील यादव साजन के खिलाफ एक टीवी बहस के दौरान कथित तौर पर पूरे त्यागी जाति को निशाना बनाने वाली टिप्पणी के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

कामेश्वर त्यागी नाम के एक व्यक्ति ने मंगलवार रात सिहानी गेट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. त्यागी ने अपनी शिकायत में कहा कि साजन के बयान से त्यागी समाज की छवि खराब हुई है.

साजन ने सोमवार को कथित रूप से विवादित बयान दिया था और बहस की वीडियो क्लिपिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके चलते त्यागी समुदाय ने सपा नेता के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था.

साजन ने कहा था कि त्यागी महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं. उन्होंने यह बयान हाल ही में एक महिला के साथ बदसलूकी करने के कारण चर्चा में आये श्रीकांत त्यागी के संबंध में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में दिया था. श्रीकांत त्यागी पर नोएडा में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगा था. यह बयान एक समाचार चैनल द्वारा प्रसारित किया गया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार, सपा नेता ने यह भी कहा कि भाजपा से जुड़े लगभग सभी त्यागी नेता महिला विरोधी हैं.

श्रीकांत त्यागी को नोएडा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था. अपर पुलिस अधीक्षक (प्रथम) निपुण अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सपा प्रवक्ता साजन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

‘पुलिस को BJP सांसद का ऑर्डर आया कि श्रीकांत के पैर में गोली मारो’, आरोपी त्यागी की पत्नी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT